गन्ने की खेती से मालामाल हो रहे सीतापुर के किसान, हर वर्ष इतना हो रहा मुनाफा – Tv News India

हिमाशुं श्रीवास्तव/सीतापुर. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शक्कर और गुड़ बनाने में सहायक गन्ने की खेती करने व गन्ने से बनने वाली शक्कर के लिए जगह-जगह चीनी मिल व खाण्डसारी लगे हैं. इससे पूरे देश में मिठास पहुंचती है. सीतापुर जनपद से लगभग 30 किलोमीटर दूर तहसील महोली क्षेत्र बढिया गांव के किसान बीते लगभग 15 से 20 वर्षों से गन्ने की खेती करते आ रहे हैं. किसानों के मुताबिक वो 10 से 12 एकड़ कृषि भूमि मे प्रतिवर्ष उन्नतिशील गन्ने की फसल उगाते हैं.
गांव के किसान नीरज ने बताया कि गन्ने की खेती की कुल लागत बीज बोने से लेकर फसल कटान होने तक 4 लाख रुपये से 4.20 लाख रुपये आती है. इससे उन्हें प्रतिवर्ष मुनाफा 10 से 11 लाख रुपये हो जाता है जिससे परिवार का भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई आराम से हो जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 14:57 IST