Raksha Bandhan Recipe: इस बार बंगाली मिठाई संदेश से कराएं सभी का मुंह मीठा, मिनटों में होगी तैयार – Tv News India

हाइलाइट्स
फेमस बंगाली मिठाई संदेश को सभी जगह काफी पसंद किया जाता है.
संदेश बनाने के लिए सिर्फ पनीर, चीनी और इलायची का उपयोग होता है.
संदेश मिठाई रेसिपी (Sandesh Sweet Recipe): बंगाल राज्य रसगुल्ला के साथ ही फेमस मिठाई संदेश के लिए भी काफी फेमस है. संदेश मिठाई की खासियत इसका स्वाद और कम वक्त में ही बनकर तैयार होना है. इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर अगर आपका शेड्यूल ज्यादा टाइट है या फिर आप बाजार के बजाय घर की मिठाई ही खाना चाहते हैं तो बंगाली मिठाई संदेश का लुत्फ उठा सकते हैं. स्वाद से भरपूर संदेश को जो खाएगा वो इसके स्वाद की तारीफ किए बिना नहीं रह सकेगा.
संदेश मिठाई बनाने के लिए बेहद सीमित सामग्रियों की जरूरत होती है. आज हम आपको पनीर, चीनी और इलायची पाउडर से संदेश बनाने का तरीका बताएंगे. हमारी बताई विधि का पालन कर इस मिठाई को आप बेहद आसानी से बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Recipes: जलेबी से लेकर रसगुल्ला तक, ये 5 मिठाइयां त्योहार में घोल देंगी मिठास
संदेश बनाने के लिए सामग्री
पनीर क्रम्बल्ड – 2 कप
चीनी पाउडर – 1 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
संदेश बनाने की विधि
स्वादिष्ट मिठाई संदेश बनाने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि पनीर हमेशा अच्छी क्वालिटी का और एकदम सॉफ्ट हो. इसके बाद हाथों से पनीर को क्रम्ब्लड करें. चाहें तो पनीर को छोटे क्यूब्स में भी काट सकते हैं और फिर बाद में उन्हें मिक्सर की मदद से पीस सकते हैं. क्रम्ब्लड पनीर को एक प्लेट में निकालें और उसमें स्वादानुसार चीनी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
अब एक कड़ाही लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब कड़ाही गर्म होने लगे तो उसमें पनीर और चीनी का मिश्रण डालकर चलाते हुए भूनें. कुछ देर तक भूनने के बाद मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर मिला लें. इस मिश्रण को तब तक पकाना है जब तक कि यह कड़ाही को छोड़ने न लग जाए. इसके बाद गैस बंद कर दे और मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें.
इसे भी पढ़ें: चना दाल से बनाएं हलवाई जैसी स्वादिष्ट बर्फी, फेस्टिवल का बढ़ जाएगा मज़ा, सीखें रेसिपी
जब तक मिश्रण ठंडा हो रहा है उस बीच एक गोल कटोरी लें और उसके तले पर हल्का सा घी लगा दें. इसके बाद जब मिश्रण हल्का गर्म रह जाए तो उसे कटोरी में डालें और 15 मिनट के लिए सैट होने के लिए छोड़ दें. तय समय के बाद एक प्लेट में संदेश को निकाल लें. इसे चाहें तो ड्राई फ्रूट्स कतरन से सजा सकते हैं. इसे मनचाहे आकार में काटकर भी सर्व किया जा सकता है.
.
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Raksha bandhan
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 14:20 IST