उत्तर प्रदेश

गुजरात की तर्ज पर खूबसूरत होंगे वाराणसी के पार्क, नगर निगम ने बनाया ये मास्टर प्लान – Tv News India

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पार्क अब और भी खूबसूरत नजर आएंगे. गुजरात मॉडल पर काशी के पार्कों की तस्वीर बदली जाएगी. नगर निगम ने इसका मास्टर प्लान तैयार किया है. जल्द ही गुजरात की कंपनियां वाराणसी के पार्कों को नए कलेवर में डेवलप करेंगी. बाकायदा गुजरात की कॉरपोरेट कंपनियों के अफसर इसके लिए वाराणसी के दौरा भी कर चुके हैं.

शुरुआती दौर में वाराणसी के सिगरा स्थित शहीद उद्यान पार्क और मैदागिन स्थित कंपनी गार्डन को गुजरात मॉडल से संवारा जाएगा. उसके बाद शहर के अन्य पार्कों की तस्वीर भी बदली जा सकती है. वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि पार्को के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. इसके तहत सीएसआर फंड से नगर निगम के पार्कों को डेवलप किया जाएगा.

सेल्फी पॉइंट, ओपन जिम सहित होंगी कई सुविधाएं
पार्कों में हरियाली के साथ खूबसूरत लाइट लगेंगी और साथ ही साथ बच्चों के खेलने के लिए भी प्ले एरिया डेवलप होगा. इसके अलावा खूबसूरत फाउंटेन और फव्वारे भी पार्कों में लगाए जाएंगे. सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं झूले और ओपन जिम के अलावा और भी कई सुविधाएं पार्क में होंगी. जल्द ही इसे संवारने का काम शुरू होगा और लोग फिर इन पार्को में बेहतर समय बिता पाएंगे.

फ्री में मिलेगी इंट्री
मेयर ने बताया कि सबसे खास बात ये होगी कि इन पार्कों में तमाम सुविधाएं लोगों को निःशुल्क मिलेंगी और लोग शुद्ध वातावरण में बेहतर समय बिता पाएंगे.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 14:08 IST

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button