मुझे न्याय चाहिए…जब पति के लिए TV पर रोने लगी बांग्लादेशी सोनिया अख्तर, कहा- मुझे CM योगी से मिलवा दो – Tv News India

नई दिल्ली. अपने एक साल के बच्चे के साथ नोएडा आई बांग्लादेश की सोनिया अख्तर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती है. न्यूज18 हिन्दी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान सोनिया अख्तर ने कहा कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर मदद की गुहार लगाना चाहती हैं. आरोप है कि नोएडा के सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में नौकरी करने के दौरान महिला से शादी की. बच्चा होने के बाद वो सबकुछ छोड़कर वापस स्वदेश आ गया. सौरभ का कहना है कि बांग्लादेश में उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. उसे वहां हनी ट्रैप में फंसाया गया था.
सोनिया अख्तर न्यूज18 पर अपनी बात रखते वक्त काफी ज्यादा भावुक हो गई. इस दौरान वो रोती हुई भी नजर आए, जिसे देखते हुए उन्हें हौसला रखने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, ‘मैंने पुलिस को अपनी शादी के सबूत दिखाए हैं. सौरभ कांत बच्चा पैदा करके उसे वहां छोड़कर आ गया. अब जब मैं यहां आ गई हूं तो उसे हनी ट्रैप याद आ गया है. मैं सच को सामने लाऊंगी. मैं चुप नहीं बैठूंगी. एक बच्चे के लिए मां किस हद तक जा सकती है, वो दुनिया देखेगी.’
यह भी पढ़ें:- जॉब, प्रेम प्रस्ताव, शादी, धर्म परिवर्तन…मिल गया बांग्लादेश की सोनिया के निकाह का सबूत! आप भी देख लें
वायरल वीडियो पर क्या बोली सोनिया?
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सौरभ कांत बच्चे को खिलाता नजर आ रहा है. इसपर सीमा अख्तर ने कहा, ‘वायरल हो रहा बच्चे के साथ वीडियो पुराना है. जब बच्चा चार महीने का था, यह तब का वीडियो है. इंडिया आने के बाद भी वीडियो हैं. अब बच्चा एक साल तीन महीने का हो गया है. आने के बाद भी वो उसके साथ खेला है.’
‘मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हूं’
सोनिया अख्तर का कहना है, ‘वो (सौरभ कांत तिवारी) अपनी पत्नी के दबाव में ये सब कर रहा है. वो एक दम से इतना कैसे बदल सकता है. उसने (सौरभ की पत्नी) मेरे बच्चे को भी मारने की कोशिश की. मैंने डीसीपी के पास शिकायत में भी यह बात कही. इस मासूम बच्चे की वजह से मैं यहां आई हूं. मैं मुख्यमंत्री से भी मिलना है. मुझे न्याय चाहिए.’
.
Tags: Bangladesh news, CM Yogi Adityanath, Noida news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 12:58 IST