एसिड अटैक सर्वाइवर बन रहे आत्मनिर्भर , यह NGO बना मददगार, पढ़ें पूरी कहानी – Tv News India

विजय कुमार/नोएडाः देश के अलग-अलग क्षेत्रों से हर साल एसिड अटैक के मामले सामने आते रहते हैं. इन हादसों के परिणामस्वरूप, एसिड अटैक से प्रभावित होने वाली लड़कियों को सहायता देने के उद्देश्य से कई संगठन काम कर रहे हैं. आज हम एक ऐसे संगठन के बारे में बात करेंगे, जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स को मात्र रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ उनकी शैक्षिक और पेशेवर दिशा में भी मदद कर रहा है.
छांव फाउंडेशन, जो नोएडा के सेक्टर 23 में स्थित है, एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए शिक्षा और पेशेवर विकास के क्षेत्र में सहायता प्रदान कर रहा है. इस संगठन ने अलग-अलग कोर्सों की व्यावसायिक जानकारी प्रदान करके इन सर्वाइवर्स को स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन किया है.
इन क्षेत्रों में दिया जा रहा प्रशिक्षण
संगठन के द्वारा आयोजित विभिन्न कोर्सों में, एसिड अटैक सर्वाइवर्स को कंप्यूटर शिक्षा से लेकर संगीत और मेकअप तक के क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिया जाती है. यह संगठन उन्हें अलग-अलग रोजगार संबंधित कोर्सों के बारे में जागरूक करता है, ताकि वो अपनी शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक दुनिया में भी सफलता प्राप्त कर सकें.
पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार भी
छांव फाउंडेशन के साथ जुड़कर, एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने न केवल स्वयं के लिए बल्कि समाज में भी प्रतिष्ठा प्राप्त की है. संगठन के माध्यम से वो नौकरी प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन चुके हैं और उनकी आत्मविश्वास में भी सुधार हुआ है. इसके साथ ही, छांव फाउंडेशन द्वारा संचालित सिरोज हैंगआउट कैफे ने इन सर्वाइवर्स को रोजगार का भी मौका प्रदान किया है. यह कैफे एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा संचालित होता है और उन्हें नौकरी के साथ-साथ सामाजिक संवाद की भी स्थान मिलती है. एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए छांव फाउंडेशन ने सहायक हाथ बढ़ाकर, उन्हें उनके जीवन को नया दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
.
Tags: Local18, Noida news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 12:56 IST