यहां लाल नहीं सांवले रंग में होती है हनुमान जी पूजा, पूरे भारत में एक मात्र मंदिर! – Tv News India

सौरभ वर्मा/रायबरेली. आप लोगों ने प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के बारे में कई कथाएं सुनी होगी. ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी को सिंदूरी रंग बहुत प्रिय है, इसी वजह से उनकी प्रतिमा भी सिंदूरी रंग में ही देखने को मिलती है. लेकिन आज हम आपको हनुमान जी की एक ऐसी प्रतिमा के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके बारे में जानकर आप बेहद आश्चर्यचकित हो जाएंगे. क्योंकि यह प्रतिमा सिंदूरी नहीं बल्कि श्याम रंग में है. जिसे देखकर आप एक पल के लिए आश्चर्य में डूब जाएंगे क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का रंग सांवला है या फिर शनिदेव महाराज की प्रतिमा सामले रंग में देखने को मिलती है.
जानकार बताते हैं कि हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में शायद ही कहीं आपको देखने को मिले. अन्यथा हर जगह पर हनुमान जी की प्रतिमा सिंदूरी रंग में देखने को मिलती है. बता दें यूपी के रायबरेली जनपद में शहर के इंडस्ट्रियल एरिया इलाके के भवानी पेपर मिल के पास बने अभय दाता मंदिर में हनुमान जी की सांवले रंग की प्रतिमा के आपको दर्शन करने को मिलेंगे, उन्होंने बताया कि इसका अपना एक अलग इतिहास है, वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी ओमप्रकाश मिश्र बताते हैं, कि आपको इस तरह के हनुमान जी के दर्शन यूपी ही नहीं पूरे भारत ने शायद ही कहीं मिलें.
दूर-दूर से आते हैं श्रृद्धालु
इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, इस दौरान अभय दाता मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि मंगलवार और शनिवार को प्रदेश के कोने कोने से हनुमान जी के भक्त आते हैं, जिनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.अभय दाता मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु गौरव वर्मा ने बताया कि अभय दाता मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां पर सच्चे मन से मानी गई हर मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है.
.
Tags: Hanuman Temple, Local18, Raebareli News
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 12:33 IST