उत्तर प्रदेश

Raja Bhaiya Divorce: पत्नी भानवी सिंह नहीं चाहतीं कि राजा भैया से टूटे रिश्ता! जानें कुंडा राजघराने का पूरा विवाद – Tv News India

हाइलाइट्स

राजा भैया ने नवंबर 2022 में पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने की अर्जी लगाई थी
10 महीनों में सुनवाई के बाद अब उनकी पत्नी भानवी सिंह ने कोर्ट में जवाब दिया है

दिल्ली/प्रतापगढ़. यूपी के चर्चित राजनेता व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नवंबर 2022 में पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने की अर्जी लगाई थी. मामला दिल्ली की साकेत फैमिली कोर्ट में चल रहा है. 10 महीनों में सुनवाई के बाद अब उनकी पत्नी भानवी सिंह ने कोर्ट में जवाब दिया है कि सिर्फ तलाक लेने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजा भैया की प्रताड़ना के कारण ही वे उनसे अलग रह रही हैं.

भानवी सिंह का यह भी आरोप है कि सितंबर 2020 से ही राजा भैया ने उन्हें घर में आने से मना कर दिया था. साकेत फैमिली कोर्ट में अपना जवाब पेश करते हुए भानवी सिंह ने राजा भैया पर मारपीट का भी आरोप भी लगाया है. राजा भैया अपनी पत्नी से तलाक चाहते हैं, लेकिन भानवी ऐसा नहीं करना चाहती हैं. कोर्ट ने भानवी सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए एक बार फिर 17 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है.

कैसे आई रिश्तों में दरार

  • दरअसल, राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों में लगभग 28 साल बाद आना तब शुरू हुई, जब भानवी और उनके देवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया के बीच विवाद बढ़ गया.
  • भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली के ईओडब्ल्यू थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया था. इसके बाद से ही राजा भैया और भानवी के बीच तकरार बढ़ गई थी.
  • राजा भैया का आरोप है कि भानवी का रवैया परिवार के प्रति ठीक नहीं है. इस तरह बद्री रियासत कुंडा प्रतापगढ़ और बस्ती के राजघराने के बीच रिश्ते बिगड़ गए.

जानिए कौन हैं भानवी सिंह
कुंडा के विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वे राजा रविप्रताप सिंह और मंजुला सिंह की तीसरी बेटी हैं. भानवी का जन्म 10 जुलाई 1974 को हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा बस्ती में ही हुई. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए मां के साथ लखनऊ आ गईं. उनकी शादी राजा भैया से 17 फरवरी 1995 को हुई थी. जब भानवी की शादी हुई तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी जबकि राजा भैया की उम्र 25 वर्ष थी. राजा भैया और भानवी की 4 संतानें, दो बेटियां और दो बेटे हैं.

यूपी की सियासत में राजा भैया का नाम
प्रतापगढ़ के कुंडा बेती निवासी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया यूपी की सियासत में बड़ा नाम हैं. राजा भैया 1993 से लगातार 7वीं बार कुंडा विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं. वे बेती और भदरी राजमहल के राजकुमार हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में वे जेल और खाद्य मंत्री रह चुके हैं. साल 1995 में बस्ती रियासत की राजकुमारी भानवी सिंह के साथ शादी के बाद पिछले कुछ वर्षों से पत्नी के साथ उनके रिश्ते में तल्खी आई है. यही मामला तलाक तक पहुंच गया है.

Tags: Raghuraj Pratap Singh, Raja bhaiya

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button