1 सितंबर से फिर कर सकेंगे CCU में रजिस्ट्रेशन, खाली रह गई सीटों पर होगा एडमिशन – Tv News India

विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में जो छात्र-छात्राएं अभी तक किसी भी कारण से पंजीकरण नहीं कर पाए थे. वह सभी स्टूडेंट्स इस उम्मीद में है कि विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें चांस दिया जाएगा. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक बार फिर से एक सितंबर 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. जिसके माध्यम से स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो छात्र-छात्राओं को एडमिशन का अवसर दिया जाएगा .वह उन कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. जिनमें विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में सीट खाली रह गई हैं. वहीं दूसरी ओर जिन स्टूडेंट्स को अभी तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया है. वह सभी स्टूडेंट्स भी ब्लैक ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए संबंधित कॉलेज में जाकर ऑफर लेटर जमा कर सकते हैं. जिसके बाद संबंधित कॉलेजों द्वारा ही मेरिट बनाकर छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा.
ऑफर लेटर जमा करने के बाद रखें पल-पल की अपडेट
स्टूडेंट एक सितंबर के बाद अपने ऑफर लेटर को भरकर संबंधित कॉलेजों में जमा करें. वह सभी उस कॉलेज की मेरिट पर पल पल की अपडेट रखें. ताकि जैसे ही कॉलेज प्रशासन द्वारा मेरिट जारी की जाए. ऐसे सभी स्टूडेंट्स को एडमिशन का अवसर मिल जाए.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन की जा रही है .उसमें बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीपीएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन को छोड़ बाकी सभी स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल प्रोफेशनल कोर्स के लिए ही अनुमति प्रदान की है. अधिक जानकारी के लिए छात्राएं विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/पर विकसित कर सकते हैं.
.
Tags: Local18, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 23:51 IST