उत्तर प्रदेश

अब लखनऊ में करें बुर्ज खलीफा और एफिल टॉवर का दीदार, मात्र 50 रुपए में एंट्री – Tv News India

लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत. अब आपको बुर्ज खलीफा देखने के लिए दुबई जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि लखनऊ में ही इसका दीदार कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 50 रूपए में, सुनकर आपको यकीन नहीं हुआ होगा. सच में लखनऊ शहर के अर्जुनगंज में दुबई थीम कार्निवल की शुरुआत की गई. जिसमें बुर्ज खलीफा का मॉडल बनाया गया है. इसमें उसी तरह लाइट जलती हैं जैसा की असली बुर्ज खलीफा में, यही नहीं बुर्ज खलीफा लखनऊ वालों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया है. बुर्ज खलीफा के सामने सेल्फी लेने और वीडियो बनाने वालों की भीड़ जुट रही है.

इस मेले में सिर्फ बुर्ज खलीफा ही नहीं बल्कि फ्रांस का एफिल टॉवर, दुबई का सात सितारा होटल, दुबई मिरर, क्लॉक टॉवर और दुबई के म्यूजियम को भी यहां पर करीब से देखा जा सकता है. यहीं नहीं हिमाचल प्रदेश की मशहूर अटल टनल को भी यहां पर तिरंगे के रूप में बनाया गया है. यह लखनऊ का अब तक का सबसे अनोखा मेला है, जिसमें सिर्फ 50 रूपए में पूरे दुबई की मशहूर इमारतों को देखने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा यहां पर प्रेमी जोड़ों के लिए लवर्स मून का भी एक मॉडल तैयार किया गया है, जिसके सामने प्रेमी जोड़े खूब सेल्फी ले रहे हैं. दुबई म्यूजियम और 360 वीडियो रिकॉर्डिंग भी यहां पर लोगों को खूब पसंद आ रही है.

मेले में दुबई जैसा नजारा, बच्चों के लिए है खास झूले

लखनऊ के अर्जुनगंज के सब्जी मंडी मैदान में मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले की खूबसूरती ऐसी है कि आप इसे देखते ही दंग रह जाएंगे. इसका खूबसूरत प्रवेश द्वार बनाया गया है. प्रवेश द्वार से जैसे ही आप अंदर जाएंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि आप दुबई में आ गए हैं, क्योंकि अंदर दुबई की सभी मशहूर इमारतों का मॉडल बना हुआ है. सभी में इतनी खूबसूरती से लाइट जल रही हैं, जिसे देखकर लगता है कि सच में लखनऊ में दुबई बस गया है. यहां घूमने आईं शहनाज और आंचल ने बताया कि लखनऊ में ऐसा मेला लगेगा कभी सोचा नहीं था. बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आ रहा है.  इस मेले में कई ऊंचे और खास झूलों को भी पहली बार लगाया गया है. इसके अलावा यहां पर हाई जंपिंग के साथ ही वॉटर कार ड्राइव गेम भी है, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है. सभी झूलों की कीमत 50 रूपए से लेकर 100 रूपए तक है. आपको भी दुबई जैसा दीदार करना है तो इस मेले में जरूर जाएं.

Tags: Burj Khalifa, Local18, Lucknow news, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button