उत्तर प्रदेश

Varanasi Weather Update: रक्षाबंधन से पहले बनारस में बदलेगा मौसम! IMD ने की यह भविष्यवाणी – Tv News India

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में मौसम का तेवर तल्ख होता जा रहा है. रविवार के बाद सोमवार को भी वाराणसी में खिली धूप ने पूरे दिन लोगों को गर्मी का अहसास कराया. मौसम विभाग का अनुमान है कि रक्षाबंधन से पहले यानी 29 अगस्त को बनारस और आस-पास बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. आईएमडी ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है.

आईएमडी के वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को बनारस के आसमान में बादलों की थोड़ी आवजाही दिखेगी. साथ ही, बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी और आस-पास के क्षेत्र में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. आसमान में छिटपुट बादल हैं जिससे कुछ जगहों पर बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि, तेज बारिश के आसार पूरे हफ्ते दिखाई नहीं दे रहे हैं.

धूप की तल्खी ने किया परेशान

वाराणसी के आसमान पर सोमवार की सुबह से धूप खिली रही. दिन चढ़ने के साथ धूप की तल्खी बढ़ती गई. उमस भरी गर्मी लोगों को सताती रही. शाम को हवाओं के कारण लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा.

Tags: Banaras news, IMD forecast, Local18, Up news in hindi, Varanasi news, Weather Update

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button