UP News: लूट के आरोप में गिरफ्तार हुआ कांग्रेस नेता, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी था शामिल – Tv News India

हाइलाइट्स
कासगंज में लूट के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस नेता सौरभ पाल को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार सौरभ पाल यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव बताया जा रहा है
कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज में लूट के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस नेता सौरभ पाल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सौरभ पाल यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी सौरभ पाल 2022 से फरार चल रहा था. आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगातार शामिल रहा था. सौरभ पाल पाल पर महिला से लूटपाट और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास का आरोप है.
पुलिस ने सौरभ पाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे कोर्ट ने जमानत दे दी. पुलिस के अनुसार आरोपी पर करीब 4 अपराधिक मामले दर्ज है. कोतवाली सदर पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था.
.
Tags: Kasganj news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 06:13 IST