ये हैं यूपी 5 सस्ते मेडिकल कॉलेज, 6100 में भी कर सकते हैं MBBS – Tv News India

5 UP government best medical college with Lowest fees : मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं और सस्ते ऑप्शन खोज रहे हैं तो आपके काम की खबर है. यूपी की इन यूनिवर्सिटी में फीस काफी कम है. ये फीस प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में न के बराबर मानी जा सकती है. इस संस्थानों में AIIMS गोरखपुर, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी.
01

UP government medical college: मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स सस्ते मेडिकल कॉलेजों की तलाश में हैं तो ये खबर काम की है. न्यूज 18 हिंदी ने देश में मौजूद सस्ते मेडिकल कॉलेजों की जानकारी पहले भी स्टूडेंट्स को दी गई है. अब हम स्टेट वाइज मेडिकल कॉलेजों की जानकारी आपको देंगे, इस स्टोरी में आप जानेंगे उत्तर प्रदेश में मौजूद सस्ते मेडिकल कॉलेजो के बारे में.
02

King George’s Medical University- किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी की MBBS की फीस 2.5 लाख है. यहां पर MBBS सीटों की संख्या 250 है. MBBS में दाखिला NEET एंट्रेंस के जरिए होता है.
03

BHU- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बाकी डिपार्टमेंट की तरह मेडिकल की पढ़ाई के लिए काफी क्रेज देखने को मिलता है. इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई काफी सस्ती है. यहां से MBBS की फीस डेढ़ लाख (1.5 lakh). यहां MBBS के लिए कुल 100 सीटें हैं. दाखिले के लिए तय क्राइटेरिया में नीट एग्जाम पास करना होगा.
04

AMU- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी देश सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक है. यहां पर भी MBBS की फीस प्राइवेट संस्थानों की तुलना में काफी कम है. यहां से MBBS की फीस 2 लाख 20 हजार (2.2 lakh) है. यहां पर MBBS की सीटें 150 हैं.
05

UPUMS- उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (Uttar Pradesh University of Medical Sciences) में MBBS की फीस 81,000 है. यहां पर MBBS की 200 सीटें हैं.
06

AIIMS गोरखपुर- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (All India Institute Of Medical Sciences) की देश की ज्यादातर ब्रांच की फीस कम ही है. यूपी में मौजूद AIIMS गौरखपुर की MBBS की फीस 6100 रुपए है. यहां पर सीटें 125 है.