उत्तर प्रदेश

रक्षाबंधन पर बहनों का होगा आसान और सुरक्षित सफर… हापुड़ रोडवेज ने किये विशेष इंतजाम – Tv News India

अभिषेक माथुर/हापुड़. रक्षाबंधन को लेकर हापुड़ रोडवेज विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दावा किया गया है कि इस बार राखी बांधने के लिए जाने वाली बहनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. बहिनों को न तो जर्जर बसों में सफर करना होगा और न ही बसों के लिए लम्बा इंतजार करना होगा.

रोडवेज विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि हापुड़ रोडवेज विभाग के द्वारा करीब 100 बसों का संचालन किया जा रहा है. सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं की यात्रा के लिए टिकट फ्री कर दिया गया है. 30 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी. महिलाओं को यात्रा के कोई भी असुविधा न हो, इसके लिए दो तरह से इंतजाम किये गये हैं. जिनमें हापुड़ रोडवेज डिपो की संचालित सभी बसों के फेरे बढ़ा दिये गये हैं और दूसरा सभी ड्राइवर व कंडक्टर की छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया है.

रात में भी बसों का होगा संचालन

एआरएम ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनों और अन्य सवारियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी ड्राइवर और कंडक्टर को बसों को सवारियां बिना लिये न भगाने के निर्देश दिये गये हैं. ऐसा करने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. ड्राईवर बसों को न भगाएं इसके लिए हापुड़ में अलग-अलग जगहों पर अथवा हाईवे के कई प्वाइंट पर चेकिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. एआरएम संदीप नायक ने बताया कि लम्बे रूट की बसों को छोड़कर आसपास के रूटों पर बसों के फेरे बढ़ा दिये गये हैं. इतना ही नहीं सवारियां अधिक होने पर रात में भी बसों का संचालन किया जाएगा.

इन रूटों पर सबसे अधिक चलेंगी बसें

हापुड़ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज संदीप नायक ने बताया कि हापुड़-आनंद विहार, कौशांबी, हापुड़-हरिद्वार, हापुड़-नोएडा, किठौर, मोदीनगर, श्यामपुर, माधापुर, बहादुरगढ़, शेखपुर, भरना, स्याना आदि रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ा दिये गये हैं. जिससे यात्रियों को बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें करीब हर 15 मिनट में बसें आसानी से मिल सकेंगी.

Tags: Hapur News, Local18, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button