कृष्ण जन्मभूमि पर बनेगी फिल्म, डायरेक्टर का है बृज से अनोखा नाता, सितम्बर में शुरू होगी शूटिंग – Tv News India

सौरव पाल/मथुरा. भारत में फ़िल्म निर्माण की शुरुआत ऐतिहासिक फ़िल्मों के साथ हुई थी. पिछले कुछ समय से, बॉलीवुड में ऐतिहासिक विषयों पर आधारित फ़िल्मों का प्रचलन चल रहा है, और दर्शकों ने इन्हें बड़ा पसंद किया है. ‘केसरी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी ऐतिहासिक मुद्दों पर आधारित फ़िल्में सभी ने बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अब, एक और डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म आ रही है, जो मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मुद्दों पर आधारित होगी, जिसका निर्देशक संजय गढ़वी होंगे. संजय गढ़वी ने ‘धूम’, ‘धूम 2’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘किडनैप’ जैसी बहुत ही प्रशंसित फ़िल्में डायरेक्ट की हैं.
कृष्ण जन्मभूमि” मामले में हिंदू पक्ष के प्रमुख याचिकाकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह इस फ़िल्म की प्रोडक्शन करेंगे. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने संजय गढ़वी के साथ चर्चा की है और कई विषयों पर मिलकर काम करने का निर्णय लिया है. इनमें से एक विषय “कृष्ण जन्मभूमि” और “मुग़ल शासन” के दौरान के घटनाक्रमों का विशेष रूप से जिक्र है. इसमें औरंगज़ेब ने ब्रज क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण धरोहरों को क्षतिग्रस्त किया था और इन विषयों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाई जाएगी. इस फ़िल्म में ब्रज के मंदिरों और क्षेत्रों को मुख्य धारा में रखकर औरंगज़ेब की क्रूरता के निशान जो आज भी दिखते हैं, और इसके साथ ही सभी प्रमाणों के साथ, जनता को उस समय के सभी तथ्यों से परिचित कराया जाएगा.
जल्द शुरू होगी शूटिंग
संजय गढ़वी ने बताया कि उनका ब्रज क्षेत्र से एक बड़ा लगाव है और वह भगवान कृष्ण में अपनी गहरी आस्था रखते हैं. उन्हें यह आशा है कि ब्रज से और भी कई किस्से और कहानियों को फ़िल्म, डॉक्युमेंट्री और वेब सीरीज के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा सके. इनमें कई कॉमेडी और सत्य घटनाओं पर आधारित कहानियां भी शामिल होंगी. साथ ही, इसकी शूटिंग सितंबर के आख़िरी हफ्ते में कुछ औपचारिकताओं के बाद शुरू की जाएगी.
.
Tags: Entertainment news., Latest hindi news, Local18, Mathura news, Uttarpradesh news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 22:36 IST