डेंगू संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि, 120 पहुंचा आंकड़ा, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें – Tv News India

आयुष तिवारी/कानपुर. डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. यह तबादला इस बात से समझा जा सकता है कि हर दूसरे रोगी में जिनके लक्षण हैं, उनमें डेंगू की पुष्टि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 28 मरीजों के सैंपल्स की जांच की गई, जिनमें से 15 में डेंगू का संक्रमण पाया गया है. उसी के साथ, 60 में से एक में मलेरिया की पुष्टि हुई है.
जिले में डेंगू संक्रमित के कुल मामले अब 120 तक पहुंच गए हैं. डेंगू रोगियों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या ने स्वास्थ्य विभाग में चिंता का कारण बना दिया है. ऐसा लगता है कि डेंगू के मरीजों का आक्रमण अब शहर के हर कोने से हो रहा है. इस कारण बीमारी के बिगड़ते स्वास्थ्य के मामले में, तीन रोगियों को निजी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती किया गया है.
मरीजों की संख्या बढ़ रही
जिला अस्पताल उर्सुला के नोडल ऑफिसर डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए जलभराव को रोकना आवश्यक होगा। साथ ही, सोने के समय मच्छर भगाने का उपाय अपनाना चाहिए.
मरीजों में एलाइजा टेस्ट निकल रहा पॉजिटिव
डेंगू का खतरा इसलिए बढ़ गया है क्योंकि 15 मामलों में सभी एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव आए हैं और 9 मामले उर्सुला अस्पताल में हैं, जहां पर पूरे शहर से मरीजों की रिपोर्ट आती है. बाकी केस निजी पैथोलॉजी अस्पतालों में हैं. तीन दिनों से अब मरीजों को भर्ती करने की स्थिति बदल रही है क्योंकि उनके प्लेटलेट्स में अचानक कमी आ रही है.
.
Tags: Kanpur news, Latest hindi news, Local18, Uttarpradesh news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 22:13 IST