Stay-away-from-mobile-and-junk-food-heart-attack-will-happen-automatically – News18 हिंदी – Tv News India

मनोज शर्मा/ लखीमपुर खीरी: कहा जाता है की मौत का कोई समय नहीं होता है. किसी भी पाल मौत इंसान को अपने आगोश में ले लेती है. ऐसा ही मामला लखीमपुर खीरी में सामने आया है. जहां घर से एक युवक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गया था, लेकिन उसे क्या पता था सिनेमा हॉल में उसे अपने मौत आगोश में ले लेगी.
दरअसल ये मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में LRP रोड के पास फन मॉल का है. जहां मेडिकल स्टोर चलाने वाला 32 वर्षीय युवक अक्षत तिवारी घर से फिल्म देखने गया था, जैसे ही अक्षय तुम्हारी फन मॉल की लाबी में पहुंचता है और किसी से फोन पर बात कर रहा था कि अचानक से बात करते-करते लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में युवक को डॉक्टर के पास ले जाए गया जहां डॉक्टरों से मृतक घोषित कर दिया. डॉक्टर कहना है अक्षत को हार्ट अटैक के चलते यह घटना घटी है. फन मॉल में लगे सीसीटीवी के फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है युवक आराम से फोन पर बात करता हुआ लॉबी में चल रहा है, लेकिन अचानक से उसके पर लड़खड़ाए उसने संभालने की कोशिश भी की, लेकिन वह संभल नहीं पाया और जमीन पर धड़ाम से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
देर शाम फिल्म देखने गए थे अक्षत
कल शाम 7:50 बजे ग़दर 2 फिल्म देखने के लिए फन सिनेमा हॉल में गया था और जैसे ही अक्षत तिवारी फोन पर किसी से बात करता हुआ सिनेमा हॉल के गेट पर पहुंचा वहीं पर हार्ट अटैक आने से गिरकर उसके मौत हो गई. फन सिनेमा हॉल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से करीब 32 वर्षीय अक्षय तिवारी फोन पर किसी से बात करते हुए सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर आया और लड़खड़ाता हुआ नीचे गिर गया. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गनीमत कह रही की 32 वर्षीय अक्षय तिवारी के फोन में कोई लॉक नहीं था और मौके पर मौजूद गॉड्स और बाउंसरों ने अक्षय तिवारी के फोन को खोलकर उसके परिवार को उसकी जानकारी दी.
हार्ट अटैक से हुई मौत
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अक्षय तिवारी के परिजन सिनेमा हॉल पहुंच गए और वहां से अक्षत तिवारी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सिनेमा हॉल में हार्ट अटैक से हुई मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने बताया कि जिसकी आप बात कर रहे हैं यह कल की घटना है. सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चला कि युवक फिल्म देखने के लिए गया था, लेकिन हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हो गई. शव के साथ पंचायतनामा की कार्रवाई कर ली गई है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये हैं युवाओं में हार्ट अटैक के कारण
वहीं 32 वर्षीय अक्षत की अचानक से हार्ट अटैक से मौत के बाद जिले में लोग युवाओं में हो रहे हार्ट अटैक को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. जिले के प्रमुख फिजिशियन और हार्ट स्पेशलिस्ट रवि त्रिवेदी का कहना है कि मौजूदा समय में खासकर यंगस्टरों में कार्डियक अरेस्ट अधिक देखे जा रहे हैं. इसका प्रमुख कारण मोबाइल है. क्योंकि मोबाइल के चलते अब युवा आउटडोर गेम से दूर हो गए हैं. दूसरा बड़ा कारण जंक फूड को मानते हैं. बच्चों में फिजिकल फिटनेस और आउटडोर गेम की कमी के चलते अत्यधिक वजन बढ़ रहा है और लगातार मोबाइल देखने से हार्टबीट में भी बढ़ाने के लक्षण देखे गए हैं. इसके चलते कम उम्र में बच्चों का कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है और कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो जाते हैं. डॉ रवि त्रिवेदी का कहना है अभिभावाक के इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बच्चों को मोबाइल और जंक फूड से दूर करें और आउटडोर गेम खेलने के लिए प्रेरित करें इस फिजिकल फिटनेस बरकरार रहे.
.
Tags: Heart attack, Kheri Police, Lakhimpur, Lakhimpur Kheri Incident, Lakhimpur Kheri News
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 21:15 IST