IAS और IPS, IAS vs IPS, IAS-IPS Salary, IAS-IPS news, IAS-IPS story, SP Power And Salary : गजब का होता है एसपी का रुतबा…गाड़ी, बंगला ड्राइवर और भी बहुत कुछ, जानें सैलरी, पावर – Tv News India

SP Power And Salary : देश के किसी भी प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है. प्रदेश में पुलिस विभाग का सबसे बड़ा आधिकारी डीजीपी होती है. लेकिन जब बात जिले स्तर पर की आती है तो यहां पुलिस विभाग का सर्वे-सर्वा पुलिस अधीक्षक होता है. जिसे अंग्रेजी में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एसपी कहते हैं. जिले के पुलिस महकमे में एसपी का रुतबा डीएम और एसडीएम की तरह होता है.
अक्सर लोग एसपी और एसएसपी को लेकर भी कन्फ्यूजन का शिकार हो जाते हैं. लेकिन दोनों एक ही पद होते हैं. बड़े जिलों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को एसपी के पद पर नियुक्त किया जाता है. उन्हें एसएसपी कहते हैं. जबकि अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक को एसपी कहते हैं.
एसपी के पावर और जिम्मेदारियां
एसपी के जिम्मे किसी भी जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखना होता है. वह जिला स्तर पर पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. एसपी के अधिकार क्षेत्र में जिले के सभी पुलिस स्टेशन आते हैं. उसे असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एएसपी असिस्ट करते हैं.
एसपी की सैलरी
आईपीएस की बेसिक सैलरी 78800 रुपये होती है. जबकि महीने की ग्रॉस सैलरी 1,10,000-1,35,000 रुपये होती है.
एसपी को मिलने वाली
एसपी को कई तरह की सुविधाएं और छुटि्टयां मिलती हैं. वे एकेडमिक लीव लेकर देश-विदेश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं. 30 दिन का ईएल और 16 दिन का सीएल मिलता है. बच्चों को पढ़ाने के लिए एनुअल एजुकेशन अलाउंस के साथ फ्री मेडिकल फैसिलिटी भी मिलती है. वे देश के बड़े हॉस्पिटल में अपना और अपने फैमिली मेंबर्स का फ्री में इलाज करा सकते हैं. साथ ही साल में एक बार ट्रैवल कंसेशन भी मिलता है. वे देश में कहीं भी परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं.
-एक आलीशान सरकारी बंगला
-नीली बत्ती लगी गाडी
-बंगले का गार्डेन मेंटेन करने के लिए माली
-पर्सनल असिस्टेंट
-सुरक्षा कर्मी
कैसे बनते हैं एसपी
एसपी बनने के दो रास्ते हैं. पहला ये कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक किया जाए. यूपीएससी एग्जाम अच्छी रैंक के साथ क्लीयर करना होगा. दूसरा तरीका ये है कि स्टेट लेवल का सिविल सर्विस एग्जाम क्लीयर किया जाए. इसके जरिए डीएसपी बनने के बाद एसपी पद पर पहुंचा जा सकता है. लेकिन 15 से 20 साल सर्विस के बाद एसपी बनने का मौका आता है. इन दोनों तरीकों के लिए कुछ शारीरिक मापदंड हैं, जिन्हें पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी में की तैयारी, मां बनते ही मिली IPS की नौकरी, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
एक्टर का बेटा बना IAS, 10-12 घंटे की पढ़ाई, नौकरी के साथ टॉप 100 रैंक में नाम
.
Tags: IPS officers, Job and career, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 20:41 IST