उत्तर प्रदेश

gorakhpur mukteshwar nath temple has huge crowd of devotees on sawan 2023 – News18 हिंदी – Tv News India

रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर में लोगों की आस्था कई पुराने मंदिर और मठ से जुड़ी हुई है. शहर में कई ऐसे पुराने मंदिर मौजूद हैं, जहां आज भी लोग पूजा पाठ करते हैं. शहर में एक ऐसा ही भगवान भोले का मंदिर मौजूद है, जिसका इतिहास करीब 400 साल पुराना है. सावन के महीनो में यहां में यहां शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ता है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने पर बाबा मुक्तेश्वरनाथ लोगों की मुरादें पूरी करते हैं.

गोरखपुर में राप्ती नदी के तट पर स्थित मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है. कहा जाता है यह मंदिर करीब 400 सौ साल पुराना है. आज भी मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ होती है. इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग की स्थापना बंसी के राजा द्वारा कराई गई थी. उस समय इस पूरे जगह पर जंगल हुआ करता था और वहीं पर मंदिर का निर्माण कराया गया. कहा जाता है मंदिर के बगल में मुक्तिधाम होने के वजह से भगवान भोले को यहां के लोग मुक्तेश्वर नाथ के नाम से भी जानते हैं.

श्रद्धालुओं की मन्नतें होती हैं पूरी
मंदिर के महंत रामनाथ उपाध्याय बताते हैं कि, मंदिर की मान्यता इतनी है कि आजमगढ़, बनारस साथ ही और भी कई जिलों के लोग यहां पर भगवान भोले को जल चढ़ाने और उनके दर्शन करने आते हैं. कई ऐसे श्रद्धालु यहां आते हैं जिनकी गंभीर से गंभीर बीमारियां भी ठीक हुई है. ऐसे तो सोमवार को यहां जल चढ़ाने का सिलसिला लगा रहता है. लेकिन सावन के सोमवार को यहां जबरदस्त भीड़ होती है. इस बार दो माह का सावन था इसलिए श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ चलती रही. मंदिर की मान्यता बस इतनी है कि यहां पर आए श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती हैं और मंदिर के अंदर रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और पूजा पाठ चलते रहते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 20:26 IST

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button