किसानों के लिए तैयार किए गए 15 लाख पौधे, सिर्फ 1 रुपए है कीमत, ये है योजना – Tv News India

आशीष त्यागी/बागपत. किसानों की फसलों की पैदावार और उनकी आय बढ़ाने ले लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में जनपद बागपत के किसानों को अब मात्र एक रुपये में उन्नत पौधा मिलेगा. इसके लिए खेकड़ा कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में उद्यान विभाग, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं मनरेगाके द्वारा 1 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से जनपद में 1 हेक्टयर में हाईटेक वेजिटेबल सीडलींग नर्सरी का निर्माण कराया गया है.
नर्सरी में प्रति वर्ष किसानों के लिये 15 लाख की सब्जियों की पौध तैयार की जायेगी, किसान 1 रुपए में प्रति पौधा 15 अक्टूबर 2023 से क्रय कर सकते हैं. नर्सरी में टमाटर, पत्ता गोभी, बंद गोभी, फूल गोभी, मिर्च, लोकी, कद्दू, बैगन आदि सब्जियों का बीज तैयार किया जा रहा है. हाईटेक नर्सरी से किसान इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यहां उन्नतशील पौध मिलेंगे और किसानों की आय भी बढ़ेगी.
किसान कमाएंगे बेहतर मुनाफा
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और उद्यान विभाग द्वारा जो यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. यह मॉडल के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में विकसित होगा. उन्होंने कहा कि बागपत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है और देश की राजधानी दिल्ली के समीप जनपद है. दिल्ली में सब्जियों का मार्केट बहुत है. जिससे किसान अच्छे हाईटेक नर्सरी पौध लेकर एक अच्छी पैदावार ले सकते हैं और अपनी आय बढ़ा सकते हैं.
योजना के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसका संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जाए. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार पांडे को डीएम ने निर्देश दिए. सरकार की इस योजना का धरातल पर किसानों को लाभ मिलना चाहिए.
.
Tags: Baghpat news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 20:15 IST