उत्तर प्रदेश

सरकार की इस स्कीम से जुड़कर महिला ने शुरू किया अपना बिजनेस, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा – Tv News India

निखिल त्यागी/सहारनपुर. महिलाओं के स्वरोजगार के लिए स्वयं सहायता समूह सरकार की एक अच्छी योजना साबित हो रही है. सहारनपुर की कई महिलाएं इस समूह से जुड़कर अपना रोजगार खड़ा कर चुकी है. कविता गर्ग भी उन महिलाओं में से ही एक हैं. जिन्होंने समूह के साथ जुड़कर लड्डू गोपाल के लिए झूला, टोकरी और वस्त्र बनाकर अपना रोजगार खड़ा किया और उसमे अन्य महिलाओ को भी आमदनी करने का मौका दे रही हैं. सहारनपुर के शारदा नगर निवासी महिला कविता गर्ग ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उन्हें बहुत फायदा हुआ है.

करीब 30 महिलाएं उनके समूह से जुड़ी है, जो विभिन्न कार्य कर रही है. जिसका लाभ उन्हें खुद भी हो रहा है. घर बैठे उनकी आमदनी हो जाती है. घर के काम करने के अतिरिक्त समूह द्वारा दिया गया काम उनकी अतिरिक्त आय का जरिया बन गया है. कविता गर्ग ने बताया कि हमारे समूह से जुड़ी महिलाये विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करती है. प्लास्टिक से तैयार उत्पाद की बाजार में अच्छी मांग है.

स्वरोजगार खड़ा करने में मिली बड़ी मदद
उन्होंने बताया कि आगामी जन्माष्टमी त्योहार के लिए कान्हा जी के लिए लकड़ी द्वारा निर्मित झूले, टोकरी व वस्त्र बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा सर्दी व गर्मियों के लिए बच्चों के कपड़े भी समूह की महिलाएं बनाती है.दीपावली के लिए विभिन्न प्रकार की चीजें भी बनाई जाती है. कविता गर्ग ने बताया कि समूह से जुड़ी महिलाओ को स्वरोजगार खड़ा करने से बहुत मदद मिल रही है.

अन्य जनपदों में भी है उत्पादों की मांग
समूह की महिलाओ द्वारा बनाये गए उत्पादों की मांग सहारनपुर के अलावा अन्य जनपदों में भी है. रुड़की, हरिद्वार, देहरादून आदि शहरों में हमारे उत्पाद पसन्द किये जा रहे हैं. कविता गर्ग ने बताया कि महिलाओ द्वारा तैयार सामान को अभी ऑफ लाइन के माध्यम से भेज जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में जल्दी ही हम ऑनलाइन के माध्यम से भी अपने उत्पादों की बिक्री करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.

Tags: Local18, Uttarpradesh news, सहारनपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button