उत्तर प्रदेश

इस शिक्षक का पढ़ाने का तरीका बन गया चर्चा का विषय, बच्चों को भी खूब आ रहा है पसंद, देखिए वीडियो – Tv News India

सौरभ वर्मा/रायबरेली. यूपी सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है. जिससे कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा हो सके और बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे. इसी कड़ी में रायबरेली जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय के युवा शिक्षक द्वारा इन सभी से इतर कुछ ऐसा किया जा रहा है जिससे कि जिस स्कूल में कभी बच्चों की संख्या ना के बराबर होती थी, आज वहां बच्चे भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

कौशलेश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो छात्राओं को डांस करना सिखा रहे हैं. शिक्षक के इस कार्य से विभाग के साथ ही अन्य लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं. शिक्षक ने बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने के लिए उनकी रुचि को समझा और छात्रों को डांस सिखाना शुरू किया.

शिक्षा के साथ ही बच्चों में कौशल कला का हो रहा विकास

दरअसल, ऊंचाहार विकास क्षेत्र के भवानी दीनपुर मुरार मऊ प्रथम के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक कौशलेश मिश्रा के मुताबिक बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही नैतिक ज्ञान भी आवश्यक है. साथ ही उन्हें कुछ ऐसी चीज सिखाई जानी चाहिए जिससे उनके कला कौशल का भी विकास हो सके. इसी सोच को आगे बाढ़ते हुए हमने बच्चों को नृत्य संगीत के माध्यम से शिक्षा देना शुरू किया. जिससे बच्चो में एक नई ऊर्जा का संचार हो सके और बच्चों का रचनात्मक विकास भी हो सके.

क्यों बच्चों को डांस सिखाना शुरू किया

शिक्षक कौशलेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2020 में जब मैं यहां तैनात हुआ था तब यहां पर बच्चों की संख्या नाम मात्रा होती थी. जिससे मुझे ऐसा लगता था कि बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि नहीं है. तभी मैंने सोचा कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ ही उनके कला कौशल का भी विकास हो सके और बच्चे स्कूल आने से ना घबराए. इसी को आत्मसात करते हुए मैं बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही नृत्य कला भी सीखना शुरू किया. आज विद्यालय में बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और बच्चे मन लगाकर पढ़ाई भी करते हैं. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे शैक्षिक ज्ञान के साथ ही नृत्य कला में भी पारंगत हो रहे हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Raebareilly News, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button