उत्तर प्रदेश

गोरखपुर के इन मोहल्ले पर होगी नगर निगम की नजर, गलती करने पर सब भरेंगे जुर्माना – Tv News India

रजत/भट्ट. गोरखपुर में नगर निगम साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है. पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा कई विभिन्न अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसके तहत नगर निगम शहर को साफ सुथरा रखने का एक प्रयास कर रहा है. अब तक नगर निगम की गाड़ियां डोर टू डोर जाकर कचरा उठाया करती थीं, जिससे कॉलोनी और मोहल्ले साफ सुथरे रहे. बावजूद इसके कुछ ऐसे मोहल्ले हैं जहां कचरो का ढेर लगता है और हर दिन नगर निगम के पास शिकायत आती है, लेकिन अब इस मुसीबत से निपटने के लिए नगर निगम ने नई तैयारी बनाई है. जिसमें अब एक दो व्यक्ति नहीं पूरे मोहल्ले पर जुर्माना लगाया जाएगा.

गोरखपुर में नगर आयुक्त के नगरीय क्षेत्र के किसी मोहल्ले या कॉलोनी में गंदगी का ढेर लगने पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. ऐसे में नगर निगम की टीम वहां पर जाकर जुर्माने की कार्रवाई करेगी. इससे पहले भी नगर निगम ने एक दो कॉलोनी में जाकर मालवा हटवाया है और दोबारा मालवा लगने पर जुर्माने की चेतावनी भी दी है. इससे पहले नगर निगम ने एक दो और अभियान चलाए हैं. जिसमें सामुदायिक शौचालय को साफ सुथरा रखने के लिए हाईटेक व्यवस्था की गई है. इस तरह अब कॉलोनी और मोहल्लों को साफ करने के लिए जुर्माने की चेतावनी दी जा रही है. अगर इसके बाद भी गंदगी लगी तो पूरी कॉलोनी और मोहल्ले को जुर्माना भरना होगा.

Tags: Gorakhpur news, Latest hindi news, Local18, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button