अब कंट्रोल रूम से होगी सिटी बस की निगरानी, अपराध पर लगेगी रोक, यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा – Tv News India

पीयूष शर्मा/मुरादाबादः शहर की सिटी बसों में सुरक्षा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक नवाचार अपनाया जा रहा है. अब सिटी बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सीधे स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से की जाएगी. इसका उद्देश्य यह है कि किसी भी असामान्य घटना की तत्काल कार्रवाई हो सके और सवारियों की सुरक्षा में सुधार किया जा सके.
स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से सिटी बसों की सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी. जब भी कोई असामान्य घटना या सुरक्षा संकेत मिलता है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी और निकटतम पुलिस टीम को सूचित किया जाएगा. इसके परिणामस्वरूप, मिनटों के समय में पुलिस टीम घटना के स्थान पर पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी कर सकेगी. सिटी बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. जिससे कि स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों को लाइव निगरानी की सुविधा होगी. इसके साथ ही अगर किसी सिटी बस में किसी यात्री की असुरक्षा का संकेत मिलता है तो उसे तुरंत टीम को सूचित करने की सुविधा भी होगी.
शहर में 25 स्मार्ट बसें चल रही
शहर में 25 इलेक्ट्रिक सिटी बसें स्मार्ट सिटी के तहत चल रही हैं और इन सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सिटी बस डिपो के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होने के साथ-साथ, दोनों बस अड्डों पर भी सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं.
अपराधियों पर तत्काल होगी कार्रवाई
स्मार्ट सिटी के तहत स्थापित एकीकृत कंट्रोल रूम का संचालन और निगरानी जिला पुलिस करेगी. इस सिस्टम के माध्यम से बसों में चल रही घटनाओं की तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी और सिटी बसों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Moradabad News, Uttarpradesh news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 17:22 IST