उत्तर प्रदेश

BHU Campus News: PhD की छात्रा ने काटी हाथ की नस, डीन ऑफिस पर लगा मानसिक शोषण का आरोप – Tv News India

हाइलाइट्स

कला संकाय की शोध छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश
साथी छात्रों ने लगाया मानिसक उत्पीड़न का आरोप

वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय की शोध छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश से विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छात्रा को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां फौरन इलाज मिलने के कारण छात्रा की जान बचाई जा सकी. फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि मानिसक शोषण की वजह से छात्रा ने यह कदम उठाया.

पूरी घटना विश्वविद्यालय के न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल की है. छात्रा कला संकाय में वोकेशनल पीएचडी कर रही है. साथी छात्रों ने आरोप लगाया है कि पीड़ित छात्रा ने यह कदम मानसिक शोषण के कारण उठाया. डेढ़ साल पहले उसका पीएचडी में एडमिशन हुआ है, लेकिन ना तो उसका आरसी हुआ और ना ही रजिस्ट्रेशन लेटर मिला. लगातार डीन ऑफिस में अपनी फरियाद वह लेकर जा रही थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इसी वजह से परेशान छात्रा ने आज अपने हाथ की नस काट कर अपनी जान देने की कोशिश की.

वहीं हॉस्टल की वार्डन स्वर्णलता का कहना है कि छात्रा काफी परेशान है, लेकिन सही कारण क्या है हम उससे बातचीत करने के बाद ही बता सकेंगे.

Tags: Varanasi news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button