UPPSC PCS (J) Result 2023: सिविल जज परीक्षा में मेरठ के युवाओं ने लहराया परचम – Tv News India

विशाल भटनागर, मेरठ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम जारी किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के मेरठ के युवाओं ने परचम लहराते हुए अपने परिवार का नाम गर्व के साथ रोशन किया है. जारी परिणाम के अनुसार कुल ऐसे 13 युवा है, जिन्होंने पीसीएस जे परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है. अभी यह संख्या अभी और बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परिणाम जारी हुआ. दिव्या गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 73वीं रैंक हासिल की है. इसी तरह प्रियंका चौधरी ने 112वीं, अदिति गर्ग 170वीं, प्रिंस तोमर ने 166वीं, सिद्धार्थ कुमार ने 140वीं, हिमांशु नौटियाल ने 124वीं, प्रिंस ने 210वीं, आंचल मलिक ने 159वीं एवं अखिल चौधरी ने 217वीं रैंक हासिल की है.
परिणाम जारी होने से युवाओं में उत्साह
परीक्षा परिणाम में चयनित अभ्यर्थी इस बात से काफी उत्साहित है. इंटरव्यू का रिजल्ट बेहद कम समय में जारी किया गया है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट को लेकर हमेशा ही डर और उम्मीद बनी रहती है. ऐसे में जो परिणाम जारी हुआ है. उसको लेकर वह काफी खुश है. बतातें चले कि परीक्षा परिणाम में चयनित युवाओं के घर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ.
.
Tags: Local18, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 07:43 IST