यूपी:शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए प्रदेश के 75 शिक्षक, सीएम पांच सितंबर को करेंगे पुरस्कृत – Up: 75 Teachers Of The State Selected For Teacher Award – Tv News India


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
शासन ने उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए चयनित 75 शिक्षकों की सूची बुधवार देर शाम जारी कर दी। इसमें हर जिले से एक शिक्षक का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इनको सम्मानित किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि शासन की ओर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को चयन समिति की ओर से आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर चयन किया गया है। इन शिक्षकों का 17 से 21 अगस्त तक इंटरव्यू भी किया गया था। इसमें शिक्षकों के नवाचार से लेकर सभी पक्षों का मूल्यांकन करते हुए चयन समिति ने इन शिक्षकों की संस्तुति की है।