UPPSC PCS Result 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की LLB की पढ़ाई, पहले प्रयास में क्रैक किया PCS J, ऐसे पाई 39वीं रैंक – Tv News India

UPPSC PCS J Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य सिविल सेवा न्यायपालिका परीक्षा, UPPSC PCS J Result 2023 जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के छात्र विनय कुमार पाण्डेय ने 39वां स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. विनय मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं और इनके पिता अश्वनी कुमार पाण्डेय इलाहाबाद हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं.
इलाहाबाद से की BA LLB की पढ़ाई
विनय ने अपने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल की हैं. ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर प्रयागराज से माध्यमिक शिक्षा हासिल करने के बाद विनय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से BA LLB और राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से LLM की पढ़ाई की है. विनय ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर और अपने माता-पिता को दिया है.
लड़कियों का रहा दबदबा
फाइनल इंटरव्यू के बाद कुल 302 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. कुल चयनित उम्मीदवारों में से 165 महिला उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में लंबित रिट याचिका में पारित अंतरिम आदेश के आलोक में एक रिक्ति का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. जो भी उम्मीदवार सिविल जज परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि राज्य की “बेटियों” ने उन्हें गौरवान्वित किया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “UPPSC द्वारा आयोजित पीसीएस (जे)-2022 परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई! राज्य की बेटियों ने शुचिता और पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड समय के भीतर पूरी की गई चयन प्रक्रिया में हमें गौरवान्वित किया है. सीएम ने कहा, “इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 55 प्रतिशत बेटियों की सफलता तथा शीर्ष 20 में 15 स्थान बेटियों द्वारा अर्जित करना ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ की बुलंद तस्वीर को प्रस्तुत करता है.”
ये भी पढ़ें…
बिहार एसटीईटी का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू, पढ़ें ये जरूरी बातें
.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 08:41 IST