उत्तर प्रदेश

Pcs-j Exam Result:कासगंज की रश्मि ने हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान, बोलीं- पिता की प्रेरणा से मिला मुकाम – Rashmi Singh Of Kasganj Has Secured Third Position In State Merit In Pcsj – Tv News India

Rashmi Singh of Kasganj has secured third position in state merit in PCSJ

कासगंज- पीसीएसजे में चयनित रश्मि सिंह को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते माता-पिता व परिवारीजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में नई हवेली क्षेत्र की निवासी रश्मि सिंह ने पीसीएस-जे में प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान पाया है। जिले का नाम रोशन करने वाली रश्मि सिंह को पहले ही प्रयास में यह सफलता मिली है। रश्मि सिंह की सफलता से उनके परिवार में खुशियों का आलम है। रश्मि के पिता नरेंद्र कुमार शहर में इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करते हैं। जबकि मां नेमवती गृहणी हैं।

परिणाम की सफलता रश्मि को उस समय मिली जब वह अपने घर पर थीं। रश्मि ने बताया कि उन्हें पहले से ही कुछ अच्छा होने का आभास था। क्योंकि पीसीएस जे की परीक्षा के पेपर काफी अच्छे हुए थे। इस बात को लेकर सफलता की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि प्रदेश में तीसरी रैंक आएगी। उन्होंने कहा कि पिता की प्रेरणा से आज उन्हें यह मुकाम मिला है। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: मोहब्बत के शहर में इश्क की निशानी ढूंढ रहे पूर्व क्रिकेटर, आज भी है खोया हुआ अनोखा तोहफा मिलने का इंतजार

रश्मि ने इंटरमीडिएट तक शहर में शिक्षा लेने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की शिक्षा ली। दिल्ली में न्यायिक परीक्षा की कोचिंग लेकर तैयारी की। रश्मि की सफलता की जानकारी मिलने पर उनके परिवार में खुशियां छाई हुई हैं। वहीं नई हवेली क्षेत्र व परिवार के लोगों के बीच खुशियों का आलम है। हर कोई रश्मि को बधाई दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button