Lucknow News:कार की टक्कर से दादी-पोती की मौत – Grandmother-granddaughter Died Due To Car Collision – Tv News India

संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:34 AM IST
क्रासर
बेटे के साथ भाई को राखी बांधने के लिए डिडौली गांव आ रही थी महिला
थानेदार ने पहुंच हादसे की जांच की, गाड़ी कब्जे में लेकर चालक को दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बेकाबू कार ने बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दादी-पोती की मौत हो गई जबकि बेटा सहित दो लोग घायल हो गए। बाइक चला रहा युवक हेलमेट नहीं लगाए था। उसकी सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब महिला बेटे के साथ राखी बांधने के लिए भाई के घर डिडौली आ रही थी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को दबोच लिया।
मलिकमऊ चौबारा गांव निवासी अनंत बहादुर सिंह की पत्नी उर्मिला सिंह (54), बेटे द्वारिका सिंह (28), पोती शिवांगी (8), आस्था (6) के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बुधवार को अपने भाइयों को राखी बांधने हरचंदपुुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव अपने मायके जा रहीं थी। गुरुबख्शगंज-रायबरेली मार्ग स्थित सरायं मुबारक के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने द्वारिका की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सभी चारों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए लोगों ने घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी जतुआ टप्पा पहुंचाया। उर्मिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने द्वारिका, शिवांगी व आस्था की स्थिति गंभीर देख उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में आस्था की भी मौत हो गई। जिला अस्पताल से घायल द्वारिका सिंह और शिवांगी को लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, थानेदार प्रवीर गौतम ने बताया कि कार कब्जे में ले ली है। चालक को पकड़ लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।