Lucknow News:चौथी बार कटा जगतपुर रजबहा, धान की सफल डूबी – Jagatpur Rajbaha Cut For The Fourth Time, Paddy Drowned Successfully – Tv News India

संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:32 AM IST
मनमाने तरीके से पटरी की सिल्ट की खोदाई से किसान परेशानसूचना के बाद भी नहर बंद नहीं, बर्बाद हो रही धान की फसल
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। शारदा पोषक नहर से निकले जगतपुर रजबहा की पटरी बुधवार को चौथी बार कट गई। इससे नहर का पानी खेतों में भर गया। सूचना के बाद भी नहर को बंद नहीं कराया गया। इससे धान की फसल जलमग्न हो गई है।
जगतपुर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे और बाईपास के लिए मिट्टी की व्यवस्था कराने के लिए जगतपुर रजबहा की दोनों पटरियों की सिल्ट का ठेका उठाया गया था। बताते हैं कि ठेकेदार ने मनमाने तरीके से सिल्ट की खुदाई कराई थी। इससे रजबहे की दोनों पटरी कमजोर हो गईं। भीख और पूरे डंमर गांव के बाद एक माह में रजबहा बुधवार को चौथी बार कटने खेत लबालब हो गए। सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। धान की फसलें लबालब हो गई हैं। किसान सुधीर सिंह, हरपाल, भारत यादव, राम धनी, राम नरेश, समर बहादुर आदि का कहना है कि आए दिन रजबहे की पटरी कटने से पानी खेतों में भर रहा है। इससे धान की फसल प्रभावित हो रही है, लेकिन विभाग समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। किसानों ने नहर की पटरी ठीक कराने की मांग की है।