लखनऊ

Lucknow News :राजा भैया की पत्नी के खिलाफ उनकी साली ने दी तहरीर, न्यूज चैनल पर लगाए गंभीर आरोप – Lucknow News: Raja Bhaiya’s Wife Made Serious Allegations Against His Sister-in-law – Tv News India

Lucknow News: Raja Bhaiya's wife made serious allegations against his sister-in-law

राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की साली ने बुधवार को हजरतगंज थाने में एक तहरीर दी। उन्होंने बड़ी बहन भानवी सिंह (राजा भैया की पत्नी) और एक न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर व वाइस चैयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि चैनल पर उनसे संबंधित आपत्तिजनक स्टोरी प्रसारित की गई, जिससे वह आहत हैं। हजरतगंज पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

हजरतगंज में स्थित एक अपार्टमेंट में राजा भैया की साली रहती हैं। उन्होंने तहरीर में बताया है कि 28 अगस्त की शाम में वह एक चैनल पर न्यूज देख रही थीं। इस दौरान राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के केस से संबंधित विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया। इसमें संवाददाता ने उनके जीजा राजा भैया से अवैध संबंध बताए। इसके अलावा अन्य कई गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए। उनका कहना है इससे उनका चारित्रिक हनन हुआ है। इसमें उनकी बहन भानवी सिंह और न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर व वायस चेयरमैन की भूमिका है। उन्होंने इन सबके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

राजा भैया की साली का कहना है कि भानवी से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसलिए भानवी ने मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं। तहरीर के आखिर में लिखा है कि कार्यक्रम प्रसारित होने के बाद उनके जीवन में भूचाल आ गया है। अगर मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह खुदकुशी करने पर विवश होंगी। उधर, भानवी सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

तहरीर मिली है। आरोपों की जांच की जा रही है। – अपर्णा रजत कौशिक, डीसीपी सेंट्रल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button