उत्तर प्रदेश

Up :प्रेमी निकला ‘गड्डी’ लेके… रास्ते में मिल गई प्रेमिका, ट्रक से खींच सड़क पर पीटा, इस बात से थी खफा – Girlfriend Dragged Boyfriend From Truck And Beat Him On Road In Bareilly – Tv News India

girlfriend dragged boyfriend from truck and beat him on road in bareilly

ट्रक पर लटकी युवती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में ट्रक चालक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील फोटो खींच लिए। इन फोटो को उसने वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर गुस्साई प्रेमिका ने मंगलवार को ट्रक में बैठे प्रेमी को नीचे खींचकर बीच बाजार में उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस उसे चौकी ले गई।

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की युवती एक साल पहले लालकुआं में अपनी रिश्तेदारी में गई थी। शीशगढ़ का ट्रक चालक युवक भी वहां अपने रिश्तेदार के यहां गया था। वहां दोनों में प्रेम हो गया। युवक ने निकाह का झांसा देकर उससे संबंध बना लिए। तीन माह पहले आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो खींचकर वायरल कर दिए। इससे युवती खफा हो गई और दोनों में मोबाइल फोन पर नोकझोंक हो गई।

ये भी पढ़ें- प्लंबर ने किया युवती से दुष्कर्म: तस्लीम ने रजनीश बनकर जाल में फंसाया, फिर लूटी आबरू; धर्मांतरण का बनाया दबाव

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button