Gorakhpur News:15 महीने में रुपये दोगुना करने के लालच में गंवा दिए 20 लाख – Froud Case – Tv News India

-कोर्ट के आदेश पर शाहपुर पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
अमर उजाला ब्यूरो
पादरी बाजार (गोरखपुर)। बांसगांव इलाके के हरिहरपुर निवासी एक शख्स को जालसाज ने शेयर मार्केट में 15 महीने में रुपये दोगुना करने का लालच देकर 20 लाख रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने शाहपुर के जंगल मातादीन निवासी कुंदन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बांसगांव इलाके के हरिहरपुर निवासी संजय कुमार पाठक ने दर्ज कराए केस में बताया कि पादरी बाजार के जंगल मातादीन निवासी कुंदन गुप्ता से दो साल पहले मुलाकात हुई थी। बातचीत में आरोपी ने बताया कि शेयर मार्केट में निवेश और ब्रोकरिंग का काम करता है। इसमें रुपये निवेश करने पर कम समय में ज्यादा लाभ मिलता है। उसने झांसा दिया कि 15 महीने में आप को रुपये डबल करके दे दूंगा।
आरोप है कि जालसाज पर विश्वास कर अप्रैल 2021 में 20 लाख रुपये नकद और उसके बैंक खाते में दे दिया। 15 महीने बाद रुपये के बारे में पूछने पर आरोपी ने 40 लाख रुपये के चार चेक दिए जो बाउंस हो गए। उसके बाद आरोपी के पास जाने पर धमकी देने लगा। थाना और उच्च अधिकारियों के यहां से भी न्याय नहीं मिला। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को शाहपुर पुलिस ने आरोपी कुंदन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।