गोरखपुर

Gorakhpur News:पत्नी को लेने ससुराल गए युवक के गले पर हंसिया से हमला – Crime In Attack – Tv News India

गीडा इलाके में हुई घटना, दोस्त के साथ गया था राहुल गुप्ता, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

घायल ने एक डायरी पर पत्नी और उसके घरवालों पर लगाया आरोप, केस दर्ज

अमर उजाला ब्यूरो

गीडा (गोरखपुर)। गीडा इलाके के सेक्टर पांच में ससुराल गए राहुल गुप्ता (30) के गले पर हंसिया से हमला कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि पत्नी ने बहन, मां और अन्य घरवालों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने राहुल गुप्ता के भाई रोहित गुप्ता की तहरीर पर पत्नी अनामिका जायसवाल, उनकी मां, बहन कोमल जायसवाल और सुशील जायसवाल पर हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज कर लिया है। घायल राहुल गुप्ता की हालत मेडिकल कॉलेज में नाजुक बनी है।

जानकारी के मुताबिक, राजघाट इलाके के तुर्कमानपुर निवासी रोहित ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 25 अगस्त की रात करीब 9 बजे भाई राहुल गुप्ता साथ में काम करने वाले दोस्त राज के साथ पत्नी अनामिका को लेने ससुराल में गए थे। गीडा सेक्टर पांच में स्थित ससुराल के घर में राहुल चले गए और दोस्त बाहर था। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर दोस्त राज भी अंदर चला गया तो देखा कि राहुल जमीन पर गिरा है और उसके गर्दन के पास से खून निकल रहा था। राज ने तत्काल रोहित को फोन पर सूचना दी और फिर 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। भाई रोहित के मुताबिक, राहुल बोल नहीं पा रहे हैं और उन्होंने एक डायरी पर लिख कर बताया है कि पत्नी व अन्य आरोपियों ने हंसिया से हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश की है। भाई की तबीयत में सुधार के बाद रोहित ने गीडा थाने में केस दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर मंगलवार की रात में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोट

घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button