गोरखपुर

Gorakhpur News:2.50 लाख की जालसाजी का आरोपी चालक गिरफ्तार – Fruod Case In Arrest – Tv News India

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर

Updated Thu, 31 Aug 2023 12:55 AM IST

fruod case in arrest

रामगढ़ताल थाने में व्यापारी से जालसाजी करने का आरोपी।

संतकबीनगर के ध्यानार्थ

रामगढ़ताल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया

अमर उजाला ब्यूरो

गोरखपुर। रामढ़ताल इलाके में एल्युमिनियम व ग्लास के व्यापारी को झांसा देकर 2.50 लाख रुपये की जालसाजी करने के आरोपी चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 2.20 लाख 500 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपी की पहचान संतकबीरनगर के दुधरा थाना क्षेत्र के उपधी निवासी अलाउद्दीन शेख उर्फ मासिया के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक, बेतियाहाता निवासी सुरेश चौरसिया ने मंगलवार को केस दर्ज कराया है। सुरेश ने तहरीर में लिखा है कि वह फलमंडी के पास दुकान खोलकर एल्युमिनियम का व्यापार करते हैं। दुकान से सामान कुशीनगर भेजा गया था। चालक सामान लेकर गया और वहां से 2.50 लाख रुपये पेमेंट लेकर गोरखपुर के लिए चला, लेकिन 28 अगस्त को तारामंडल के पास गाड़ी छोड़कर रुपये लेकर फरार हो गया। मोबाइल फोन पर संपर्क करने के बाद भी कुछ जवाब नहीं मिला। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button