Gorakhpur News:युवक के घर पहुंची प्रेमिका ने किया हंगामा – Crime Case In Women – Tv News India

पुलिस ने समझौता कराकर विवाहिता और प्रेमी को साथ घर भेजा
अमर उजाला ब्यूरो
सहजनवां। इलाके के एक गांव में युवक के घर पर मंगलवार की रात में उसकी प्रेमिका पहुंच गई और हंगामा करने लगी। वह साथ रहने की जिद पर अड़ी थी तो युवक की मां उसे घर में घुसने नहीं दे रही थी। बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्ष में पंचायत कराकर मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के निवासी एक 20 वर्षीय युवक का ननिहाल घुघली जिला महराजगंज में है।
करीब एक माह पूर्व युवक अपने ननिहाल गया था। वहां पर रहकर बाइक मरम्मत करने लगा। उसी दौरान पड़ोस की एक विवाहिता से प्रेम हो गया। वह विवाहता और उसके दो वर्ष के लड़के को साथ लेकर मुंबई चला गया। इसके बाद महिला के परिजनों ने घुघली थाने में शिकायत किया। पुलिस ने युवक के परिजनों पर दबाव बनाया तो युवक विवाहिता को लेकर घुघली थाने पर पहुंचा। जहां विवाहिता के पति ने रखने से इनकार कर दिया। मायके वाले उसे लेकर घर चले गए। सोमवार को महिला युवक के घर पहुंच गई और रहने के लिए अड़ गई। लेकिन, युवक के परिजनों ने साथ रखने से इनकार कर दिया। विवाहिता ने सहजनवां थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने समझौता कराकर विवाहिता और प्रेमी को साथ घर भेज दिया।