फैजाबाद

Ayodhya News:पति गया विदेश, नकदी व जेवर लेकर पत्नी फरार – Husband Wife Fraud – Tv News India

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या

Updated Thu, 31 Aug 2023 12:49 AM IST

रुदौली। परिवार के भरण पोषण के लिए पति कुवैत चला गया। वहां से हर माह वह पत्नी को वेतन की धनराशि भेजता रहा। कुछ ही माह बाद पत्नी घर में रखी नकदी व कीमती जेवरात लेकर भाग गई। इसकी जानकारी होने पर पति ने विदेश से वापस आकर पत्नी की खूब तलाश की। पता न चलने पर मवई थाने में तहरीर दी है। मामला मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव से जुड़ा है।

नेवरा गांव निवासी हरिकिशन की शादी 12 दिसंबर 2013 को मऊ जिले के थाना चिरैयाकोट के ग्राम ककरहा निवासी सुखराम की पुत्री सुमन से हुई थी। रोजगार के सिलसिले में हरिकिशन दो अक्तूबर 2022 को कुवैत चला गया। वह प्रतिमाह पत्नी के खाते में 23 हजार रुपये भेजता था। एक माह से पत्नी का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। पांच अगस्त को जब पड़ोसी सोनू साहू से बात की तो पता चला कि उसकी पत्नी सुमन मोहर्रम के दिन से गायब है। हरिकिशन के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह विदेश घर लौटा तो घर का सामान व एक लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। पत्नी के बचत खाते से धनराशि भी निकाली जा चुकी है। मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिला है, जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button