फैजाबाद

Ayodhya News:सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में खून से लथपथ मिली महिला आरक्षी – Police Waman Injured Train – Tv News India

अयोध्या। मनकापुर से प्रयागराज जाने वाली सरयू एक्सप्रेस में बुधवार सुबह एक महिला मुख्य आरक्षी खून से लथपथ मिली। उसके चेहरे, माथे व गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान थे। साथ ही वह उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। उसके साथ अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही है। जीआरपी ने उसे घायल अवस्था में श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। सूचना पर लखनऊ से आई एसपी रेलवे पूजा यादव ने घटना की जांच की है।

जीआरपी पुलिस के अनुसारए उक्त महिला मुख्य आरक्षी प्रयागराज जिले की निवासी है। वह सुल्तानपुर जनपद में तैनात है। उसकी उम्र करीब 42 साल है और विवाहित है। उसकी अयोध्या के सावन झूला मेला में ड्यूटी लगी थी। मंगलवार रात करीब नौ बजे वह सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या आने के लिए सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई। अधिकारियों का कहना है कि वह ट्रेन में सो गई। अयोध्या उतरने के बजाए मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। सुबह करीब 4:30 बजे जब यह ट्रेन वापस अयोध्या पहुंची तो एक खाली बोगी में वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में सीट के नीचे पड़ी मिली। उसके चेहरे, माथे व गले पर गहरे निशान हैं। वह जहां पर पड़ी थी, वहां ढेर सारा खून पड़ा था। यही नहीं उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त थे, जिससे उसके साथ अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही है। इसकी सूचना अयोध्या में ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों ने जीआरपी को दी। जीआरपी ने उसे श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

चलती ट्रेन में हादसा होने की आशंका

एसपी रेलवे पूजा यादव अयोध्या पहुंचीं और घटना की जांच की। एसपी के अनुसार, मनकापुर में जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में उक्त महिला आरक्षी से पूछताछ की थी, तब तक वह ठीक थी। उसने बताया था कि वह नींद आने से ट्रेन में सो गई थी, सुबह इसी ट्रेन से वह वापस अयोध्या ड्यूटी करने जाएगी। सरयू एक्सप्रेस मनकापुर से चलकर सीधे अयोध्या रेलवे स्टेशन रुकती है, उसका कटरा व रामघाट हाल्ट स्टेशन पर स्टापेज नहीं है। ऐसे में आशंका है कि महिला आरक्षी के साथ हादसा चलती ट्रेन में ही हुआ हो। वहीं, अयोध्या स्टेशन पर जीआरपी ने जिस बोगी में महिला आरक्षी घायल पड़ी थी, उस खाली बोगी से एक अधेड़ को हिरासत में लिया है। बलवंत नामक इस अधेड़ का कहना है कि उसे घटना की कोई जानकारी नहीं है।

आरक्षी के बयान के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

एसपी रेलवे पूजा यादव ने बताया कि घायल आरक्षी के होश में आने के बाद उसके बयान के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसके साथ क्या घटना हुई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। इसके लिए कई टीमें लगाई गई हैं। वहीं अयोध्या पुलिस ने भी जांच के लिए एसओजी को लगाया है।

ट्रेन में तैनात था जीआरपी स्कॉर्ट, फिर भी हो गई वारदात

रात में चलने वाली इस ट्रेन में सुल्तानपुर से जीआरपी स्कॉर्ट तैनात था। इसी स्कॉर्ट को सुबह ट्रेन को वापस लेकर जाना था। इसकी मौजूदगी में ट्रेन में इस तरह की गंभीर वारदात होना रेल में सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। वहीं मामले में जीआरपी अयोध्या कैंट प्रभारी पप्पू यादव का कहना है कि उक्त ट्रेन मनकापुर से चलकर सीधे अयोध्या रुकती है। ट्रेन में सिंगल डिब्बे हैं, ऐसे में स्कॉर्ट जिस डिब्बे में सवार होता है, अगले स्टेशन पर ट्रेन के रुकने तक उसी में रह जाता है। बताया कि मामले में घायल सिपाही के परिवारीजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 353, 332 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button