Ayodhya News:दंपती व दो बच्चों को ट्रक ने रौंदा, मां-बेटे की मौत – Death Accident Mother Son – Tv News India

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:47 AM IST
अयोध्या। नए सरयू पुल पर बुधवार दोपहर करीब एक बजे एक ट्रक ने बाइक सवार दंपती व दो बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी व एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भाग रहे वाहन को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मृतका बस्ती जिले में रहने वाले अपने भाई को राखी बांधने परिवार के साथ जा रही थी।
जिले के थाना पूराकलंदर के भदोखर रामू का पुरवा निवासी राजन मौर्या बुधवार को बाइक से बेटी-बेटा व पत्नी को लेकर बस्ती स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत नए सरयू पुल के उत्तरी छोर पर पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सभी सड़क पर गिर गए व गंभीर रूप से घायल हो गए। पास में ही तैनात पुलिस पहुंची और सभी घायलों को दर्शननगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां पत्नी शोभा मौर्या (28) व बेटे रितेश (4) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पति राजन व उसकी दो साल की एक बेटी का इलाज चल रहा है।
वहीं हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को वहां तैनात पुलिस पिकेट ने करीब चार किमी. तक पीछा कर गोंडा जिले के लाेलपुर के पास चालक समेत पकड़ लिया। चालक की पहचान सतनाम निवासी जम्मू के रूप में हुई है। वह ट्रक में सामान लादकर होशियारपुर से गुवाहाटी जा रहा था। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। हादसा करने वाले ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।