Ayodhya News:सामान बेच डाला, नहीं काटा बिल – Tax Inspection – Tv News India

अयोध्या। राज्य कर विभाग ने बड़ी टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है। जांच में पता चला कि सामान बेच डाला लेकिन बिल नहीं काटा गया। छापे में पकड़ी गई टैक्स चोरी के मामले में टैक्स और पेनाल्टी के रूप में 64.89 लाख रुपये जमा कराए गए। जांच की कार्रवाई लगभग 20 घंटे चली।
मामला आजमगढ़ जिले की चौक का है। बताया गया कि यहां की प्रतिष्ठित फर्म मेसर्स पन्ना लाल अतुल कुमार से जुड़ी फर्म से टैक्स चोरी को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी। फर्म की कई शाखाएं बताई गई हैं। इनमें हार्डवेयर सहित थोक और खुदरा कारोबार है। राज्य कर विभाग की निदेशक मिनिस्ती एस के निर्देश पर अयोध्या जोन के राज्य कर विभाग व लखनऊ जोन के 28 अफसरों की सात टीमें गठित की गई।
टीमों ने एसपी आजमगढ़ अनुराग से बड़ी संख्या में फोर्स ली। इसके बाद मंगलवार को लगभग दो बजे सभी फर्मों पर एक साथ छापा मारा। एके राय के मुताबिक जांच में पता चला कि लेखा पुस्तिका के अनुसार स्टॉक कम मिला अर्थात फर्म ने माल तो बेच दिया लेकिन इसका बिल नहीं काटा। टैक्स का भुगतान भी नहीं किया गया। ।