Ayodhya News:अस्थायी बस स्टेशन पर 120 बसें तैयार – Roadways Bus Raksha Bandhan Festival – Tv News India

अयोध्या। सावन पूर्णिमा व रक्षा बंधन पर्व के बाद 31 अगस्त से श्रद्धालुओं के लौटने का क्रम शुरू हो जाएगा। लाखों की भीड़ को उनके घरों तक पहुंचाना रोडवेज के लिए चुनौती होगा। हालांकि इसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है। बालूघाट पर अस्थायी बस स्टेशन बनाकर 120 स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने भी ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ाया है।
31 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ सावन झूला मेला का समापन हो जाएगा। मेले में आए श्रद्धालुओं को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने अस्थायी बस स्टेशन पर 120 बसों का इंतजाम किया है। यह बसें बस्ती-गोरखपुर, गोंडा-बहराइच, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, लखनऊ, अमेठी समेत अन्य रुटों पर चलेंगी। इसके संचालन के लिए एआरएम आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में करीब 10 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है। एआरएम ने बताया कि इन बसों के अलावा अयोध्या होकर गुजरने वाली सभी बसों को अस्थाई बस स्टेशन पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि भीड़ के अनुसार तत्काल उस रूट के लिए बस उपलब्ध कराई जाएंगी।
जब तक यात्री चढ़ न जाएं, रुकी रहेगी ट्रेन
मेले में श्रद्धालुओं को घर पहुंचाने के लिए रेलवे भी तैयार है। इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव समय को बढ़ाया गया है। साथ ही जब तक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ जाएंगे तब तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रहेगी। अयोध्या स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार चौबे ने बताया कि इसके लिए प्लेटफार्म पर जीआरपी व आरपीएफ को तैनात किया गया है।