अमेठी

Amethi News:डेंगू का एक और मरीज मिला, संख्या हुई पांच – One More Dengue Patient Was Found, The Number Was Five – Tv News India

अमेठी। जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। मंगलवार को डेंगू का एक और मरीज मिला है। संबंधित मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग जागरुकता चलाने का दावा कर रहा है लेकिन, बीमारी पर लगाम नहीं लग पा रही है। मंगलवार को असैदापुर के एक युवक को बुखार से बीमार होने के कारण भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जांच कराई तो वह डेंगू से ग्रसित मिला। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अतिरिक्त पहले से संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने कहा कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। बुधवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने कहा कि जिले में मिले डेंगू के सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डेंगू से बचाव के लिए टीमों को लगाया गया है।

मंगलवार को हुई संयुक्त जिला अस्पताल में हुई ओपीडी में कुल 1146 मरीज आए। इसमें से 419 बुखार से बीमार थे। चिकित्सकों ने सेहत की जांच करके सावधानी बरतने की रिपोर्ट दी। साथ ही बीमारियों पर नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button