अमेठी

Amethi News:तत्काल टिकट पाने को रात से ही लाइन, मिल रही मायूसी – Line Since Night To Get Tatkal Ticket, Getting Disappointed – Tv News India

संवाद न्यूज एजेंसीअमेठी। रक्षाबंधन त्योहार पर कंफर्म टिकट घर आने की राह में परदेशियों की राह में बाधा बन रहा है। दिल्ली, मुंबई समेत अन्य स्थानों से आने वाली ट्रेनों में नो रूम या लंबी वेटिंग चल रही है। तत्काल कोटे का टिकट भी मात्र कुछ ही सेकंडों में बुक होने से भी टिकट नहीं मिल पा रहा है।

भाई-बहन के प्यार का त्योहार बुधवार व बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। नौकरी के सिलसिले में गैर प्रांत रहने वाले भाई अपने बहनों से राखी बंधवाने घर आने की चाहत में जुटे हैं। कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान हैं। आलम यह है कि लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर संचालित काशीविश्वनाथ, पद्मावत, पंजाब मेल, उद्योग नगरी, भोपाल-प्रतापगढ़, वाराणसी-सूरत-मुबंई स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों में बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार व सोमवार तक लंबी वेटिंग चल रही है। कई ट्रेनों में नो रूम तक की स्थिति बनी है। तत्काल कोटे का टिकट लेने के लिए रात भर स्टेशन पर लाइन लगाने के बाद कुछ ही सेकंड में टिकट बुक होने से यहां भी रेल यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही है।

दिल्ली में रहने वाले राघीपुर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि घर आने के लिए तीन दिन से तत्काल कोटे का टिकट लेने के लिए परेशान हैं लेकिन, टिकट नहीं मिल पा रहा है। कौहार गांव निवासी रमेश मुंबई में रहते हैं। बताया कि घर आकर बहन से राखी बंधवाना चाहते थे लेकिन, टिकट नहीं मिल पाने से प्रोग्राम स्थगित कर दिया है। अन्य परदेशियों का भी यही हाल है। स्पेशल ट्रेन संचालित न होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

स्टेशन मास्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि पहले से आरक्षित टिकट बुक होने पर्व के मौके पर तत्काल कोटे का टिकट नियमित बुक हो रहा है। तत्काल कोटे से यात्रियों को टिकट बुक करा यात्रा करने की सुविधा मिल रही है। ट्रेनों में बोगी बढ़ाने समेत अन्य निर्णय उच्च स्तर पर अफसर लेते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button