अमेठी

Amethi News:समझौता कराने पहुंचे प्रधानपति को पीटा, मौत – The Prime Minister Who Came To Seek A Compromise Was Beaten Up And Died. – Tv News India

The Prime Minister who came to seek a compromise was beaten up and died.

घटना के बाद मौजूद भीड़

राजाफत्तेपुर (अमेठी)। इन्हौना थाने के करनगांव में बुधवार दोपहर दो पक्षों में चल रहे विवाद में समझौता कराने गए प्रधानपति व एक अन्य की पिटाई कर दी गई। घायल प्रधानपति की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को ट्रामा सेंटर रेफर किया है। प्रधानपति की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।

एसपी सहित अन्य अफसरों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों व परिजनों को शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं। गांव में पीएसी कर दी गई है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

करनगांव गांव निवासी जाहिदुन्न निशा और माशूक अली उर्फ राजू के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार को माशूक अली उर्फ राजू बाउंड्रीवाल में गेट लगवाने की कोशिश करने लगा। जाहिदुन्न निशा ने ग्राम प्रधान पति मो. रिजवान (50) के पास पहुंचकर शिकायत की। मो. रिजवान अपने सहयोगी रामधनी पासी (35) के साथ विवादित स्थल पर पहुंचे।

मो. रिजवान ने माशूक अली उर्फ राजू और उनके भाई साकिर को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह लोग जिद पर अड़े थे। तभी उन लोगों ने मो. रिजवान पर हमला बोल दिया। मो. रिजवान को पिटता देख रामधनी ने बचाव करने लगा। उसकी भी पिटाई कर दी। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को दी। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रधानपति मो. रिजवान को मृत घोषित कर रामधनी की हालात नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इन्हौना एसएचओ कंचन सिंह ने ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए मामले की सूचना अफसरों को दी। एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ डॉ. अजय कुमार सिंह, फुरसतगंज, मोहनगंज, शिवरतनगंज, जायस, कमरौली समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीण व परिजन की जिद देख एसपी डॉ. इलामारन जी. मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए आक्रोश शांत कराया। एसएचओ कंचन सिंह ने बताया कि मो. रिजवान के भाई मो. उबैद की तहरीर पर माशूक अली उर्फ राजू, मोसिन, साकिर अली, मोसिन व दो महिलाओं के नाम केस दर्ज किया गया है।

छिन गया पिता का साया

मो. रिजवान की मौत के बाद पत्नी ग्राम प्रधान शबनम बार-बार बेहोश हो जा रही थी। रोते हुए सिर्फ इतना ही बोल रही थी कि पता होता कि अब लौट कर नहीं आएंगे तो कभी समझौता कराने जाने नहीं देती। साहिबा, हरमशा, पिंकी का पिता की मौत रो-रोकर हाल बेहाल है। छह साल का यासीन भीड़ व लोगों को रोता देख परेशान रहा। मो. रिजवान की मौत की बाद पांच बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया।

ग्रामीणों के लोकप्रिय थे मो. रिजवान

मो.रिजवान लोगों के सुख-दुख में शामिल होने के साथ मिलनसार थे। मो. रिजवान की कार्यशैली भी लोगों के बीच काफी प्रिय थी। मो. रिजवान की ही चाहत थी कि ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग कर एक बार उनको दूसरी बार उनकी पत्नी को ग्राम प्रधान निर्वाचित किया। मो. रिजवान की मौत के बाद ग्रामीण उनके दरवाजे में ही मौजूद रहे।

वर्जन होगी कार्रवाई

गपरिजनों की तहरीर पर पांच के खिलाफ केस दर्ज पूरे प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई का निर्देश एसएचओ को दिया गया है। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

डॉ. इलामारन जी. एसपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button