अंबेडकर नगर

Ambedkar Nagar News:राखी पर्व पर बाजारों में जमकर हुई धन वर्षा – Money Rained Heavily In The Markets On Rakhi Festival – Tv News India

अंबेडकरनगर। भाई बहनों के स्नेह के रूप में मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व पर बुधवार को बाजारों में जमकर धन वर्षा हुई। गुलजार हुईं बाजारों में पूरे दिन सराफा, कपड़ा, मिठाई व राखी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। मोबाइल समेत कई अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी बढ़ चढ़कर लोगों ने खरीदारी की। अनुमान के अनुसार बुधवार को लगभग 30 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। बाजारों में रौनक बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे बुधवार को खिले दिखे।

रक्षा बंधन पर्व के उल्लास को कई गुना अधिक करने के लिए पूरे दिन लोगों ने संबंधित बाजारों में पहुंचकर बढ़ चढ़कर खरीदारी की। सराफा दुकानों पर पहुंचकर जहां महिलाओं व युवतियों ने सोने व चांदी के ब्रेसलेट व सोने की चेन खरीदी तो वहीं सिल्क व काटन के कपड़ों की भी बढ़-चढ़कर खरीदारी की गई। राखी व मिठाई की दुकानों पर पूरे दिन भी खरीदारों की भीड़ लगी रही। बुधवार को अलग-अलग बाजारों में चहुंओर उल्लास का माहौल दिखा। वरिष्ठ व्यवसायी अजय सिंह ने बताया कि लगभग 30 करोड़ रुपये का कारोबार बुधवार को हुआ।

राखी की दुकानों पर रही भीड़

बुधवार को अकबरपुर के अलावा अन्य बाजारें पूरे दिन गुलजार रहीं। जगह-जगह सजीं राखी की दुकानों पर पूरे दिन खरीदारों की भीड़ लगी रही। बहनों ने भाई की कलाई पर प्रेम व विश्वास का बंधन बांधने के लिए बढ़-चढ़कर राखी की खरीदारी की। शहजादपुर के प्रसिद्ध राखी विक्रेता मोहम्मद अख्तर व पटेलनगर के संजीव ने कहा कि बुधवार को राखी की जमकर बिक्री हुई। जिले में लगभग 50 लाख रुपये की राखी की बिक्री हुई।

15 करोड़ के बिके कपड़े

रक्षाबंधन पर्व पर कपड़ों की खरीदारी की धूम रही। सिल्क, काॅटन के कपड़ों के साथ ही चिकन कुर्ती व कोलकाता की कुर्ती की बढ़ चढ़कर बिक्री हुई। शहजादपुर के कपड़ा व्यवसायी हाजी जमाल ने बताया कि कॉटन व सिल्क के सूट की मांग अधिक रही। महिलाओं ने इनकी बढ़-चढ़कर खरीदारी की। इसके अलावा बनारसी साड़ी की भी खरीदारी की गई। कपड़ा व्यवसायी राजकुमार ने कहा कि कोलकाता व चिकन की कुर्ती व जींस की युवतियों ने जमकर खरीदारी की। बताया कि जिले में लगभग 15 करोड़ रुपये के कपड़े की बिक्री हुई।

सराफा बाजार में बढ़ी चमक

पर्व के मौके पर सराफा बाजार में आभूषण की चमक चहुंओर बिखरी नजर आई। सराफा दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगने से व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे। शहजादपुर के सराफा व्यवसायी सुरेश सेठ ने कहा कि सोने व चांदी की राखियों की मांग अधिक रही। महिलाओं ने इसकी बढ़-चढ़कर खरीदारी की। वरिष्ठ सराफा व्यवसायी वीरेंद्र सेठ ने बताया कि राखियों के अलावा सोने की चेन की भी बिक्री जमकर हुई। वरिष्ठ सराफा व्यवसायी रमेश सेठ ने कहा कि जिले में लगभग सात करोड़ का कारोबार हुआ।

साढ़े तीन करोड़ की बिकी मिठाई

मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। शहजादपुर के वरिष्ठ मिठाई विक्रेता गुड्डू ने कहा कि पांच सौ रुपये से डेढ़ हजार रुपये प्रति किग्रा. की दर से मिठाई की बिक्री हुई। अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित मिठाई विक्रेता बलवीर जायसवाल ने कहा कि साढ़े पांच सौ रुपये से दो हजार रुपये प्रति किग्रा. की दर से मिठाई बिकी। बस स्टेशन स्थित मिठाई दुकानदार रवि चंदानी ने कहा कि लगभग साढ़े तन करोड़ रुपये की मिठाई पर्व के मौके पर बिक गई।

गिफ्ट की दुकानों पर रही भीड़

भाइयों को गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट की दुकानों पर पूरे दिन बहनें खरीदारी करती रहीं। इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी बढ़ चढ़कर की। मीरानपुर की शालिनी ने कहा कि छोटे भाई के लिए डिजिटल घड़ी खरीदी है तो पंडाटोला निवासी दिव्या ने कहा कि भाई को उपहार देने के लिए मोबाइल लिया है। वरिष्ठ मोबाइल विक्रेता बस स्टेशन के राजीव उपाध्याय ने कहा कि बड़ी संख्या में मोबाइल की बिक्री हुई। इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दुकानदार सुधीर बंका ने कहा कि लगभग चार करोड़ रुपये के सामानों की बिक्री हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button