Ambedkar Nagar News:भिड़ंत के बाद आग का गोला बने दो डंपर – Two Dumpers Burnt After Collision – Tv News India


दुर्घटना के बाद जलते डंपर।
आलापुर (अंबेडकरनगर)। रामनगर-बसखारी मार्ग पर सोमवार रात एक डंपर का टायर फटने के बाद पीछे चल रहे दो अन्य डंपर एक-दूसरे से टकरा गए। इसके बाद दोनों डंपरों में आग लग गई। टायरों के फटने से काफी देर तक धमाके होते रहे। गनीमत रही कि इस हादसे में वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए।
यह हादसा क्षेत्र में सुलया गांव के पास हुआ। गिट्टी व मोरंग लादकर कई ट्रक व डंपर रात करीब ढाई बजे बसखारी-रामनगर मार्ग से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। सुलया के पास एक डंपर का टायर अचानक फट गया। इससे वह बीच सड़क पर ही खड़ा हो गया। पीछे से आ रहे दो अन्य डंपर उससे भिड़ गए।
यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि पीछे वाले दोनों डंपरों में आग लग गई। दोनों डंपर धू-धूकर जलने लगे। इसके साथ उनके टायर एक-एक कर धमाकों के साथ फटने लगे। इसी बीच फाटर फटने के चलते खड़े डंपर को लेकर उसका चालक मौके से भाग निकला।
डंपरों में लगी आग की चिंगाारी से सड़क के किनारे स्थित अंगद चौहान का छप्पर भी चपेट में आ गया। उसमें रखा अनाज व भूसा जल गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दो डंपर पूरी तरह जल चुके थे।
रामनगर-बसखारी मार्ग एक घंटा रहा जाम
इस हादसे के बाद रामनगर-बसखारी मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लगे गईं। पुलिस ने क्रेन बुलाकर मौके से दोनों जले डंपर हटवाए। करीब एक घंटे बाद आवागमन सामान्य हो सका। इससे पहले वाहनों को हटाने के दौरान क्रेन में खराबी आ गई थी।