अंबेडकर नगर
Ambedkar Nagar News:सरयू का जलस्तर गिरा, कटान का खतरा – Saryu’s Water Level Dropped – Tv News India

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:31 PM IST
राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। सरयू नदी के जलस्तर में गिरावट आने लगी है। एक दिन पूर्व की तुलना में मंगलवार को पानी 22 सेमी. कम हो गया। जलस्तर में कमी के साथ कटान की आशंका बढ़ गई है। माझा कम्हरिया इलाके में कटान का खतरा ज्यादा है। कुछ दिन पहले भी नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद शुरू हुई कटान में 26 बीघा खेत नदी में समा गए थे।