गोरखपुर

Gorakhpur News:नहीं हटे बिजली के तार, फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रभावित – Power Line Disturb – Tv News India

-जेल बाईपास और खजांची ओवरब्रिज का कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा

संवाद न्यूज एजेंसी

गोरखपुर। निर्माणाधीन जेल बाईपास रोड और खजांची फ्लाईओवर का बुधवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने जायजा लिया। इस दौरान सामने आया कि बिजली के पोल व तार नहीं हटने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने तार व पोल को हटवाकर काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

बुधवार की दोपहर कमिश्नर खजांची चौराहा के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का जायजा लेने पहुंचे। सेतु निगम के अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया कि बिजली के तार नहीं हटानेे के कारण काम प्रभावित हो रहा है। कमिश्नर ने संबंधित संस्थाओं से समन्वय बनाकर बिजली के तार और पोल हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कमिश्नर ने बरगदवां चौराहा से फर्टिलाइजर मार्ग पर नकहा जंगल मानीराम रेलवे स्टेशन के बीच बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण और मूल्यांकन चल रहा है।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से न हो कोई समझौता : कमिश्नर

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कमिश्नर ने मंडल भर के कामों की समीक्षा

संवाद न्यूज एजेंसी

गोरखपुर। मंडल के चारों जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कमिश्नर अनिल ढींगरा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए जमीनों का अधिग्रहण और रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाए जाए। इसमें आने वाली समस्याओं से तत्काल अवगत कराते हुए समाधान कराया जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नर ने सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा में कहा कि संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर इसका शीघ्र निस्तारण कराएं। सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। कमिश्नर ने बांसथान फोरलेन,देवरिया बाईपास,खंजाची ओवरब्रिज,पैडलेगंज फिराक चौराहा फोरलेन,जिला जेल बाईपास, निचलौल ठूठीबारी मार्ग,गोरखपुर वाराणसी फोरलेन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, आयुष विश्वविद्यालय और कुशीनगर मेडिकल कालेज आदि की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button