क्रिकेट

IPL में 6 करोड़ी खिलाड़ी रनों के लिए तरसा, कप्तानी मिलते ही अफ्रीका पर बरसा, छक्के-चौकों की लगा दी रेल – Tv News India

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में 111 रन से हराया
मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 92 रन की कप्तानी पारी खेली

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई है. दोनों देशों के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली जा रही. इसका पहला मुकाबला डरबन में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन के बड़े अंतर से जीता. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कप्तान मिचेल मार्श रहे. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे मार्श ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. वो शतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन उनकी 49 गेंद में 92 रन की नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 226 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 15.3 ओवर में 115 रन पर समेट दिया. ये रनों के लिहाज से टी20 में ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है.

मिचेल मार्श को इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है और कप्तानी मिलते ही उनका बल्ला भी बोलने लगा है. पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी. मैच की तीसरी ही गेंद पर ट्रेविस हेड मार्को यानसेन का शिकार हो गए थे. इसके बाद बैटिंग के लिए कप्तान मिचेल मार्श उतरे और उन्होंने आते ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की रेल बनानी शुरू कर दी. ये बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श का पहला ही मैच था लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की, उसे देखकर लगा ही नहीं कि वो कप्तानी हैं. मार्श ने अपना नेचुरल गेम खेला और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार भेजने में कोई नरमी नहीं बरती.

मिचेल मार्श ने नाबाद 92 रन ठोके
मार्श ने पहले पावरप्ले में मैथ्यू शॉर्ट के साथ ताबड़तोड़ बैटिंग की 70 रन ठोके. मार्श ने पावरप्ले में महज 15 गेंद में ही 41 रन जड़ डाले थे. इसके बाद उन्होंने पांचवें विकेट के लिए टिम डेविड के साथ 52 गेंद में 97 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने 22 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. मार्श ने अपनी 92 रन की पारी में 13 चौके और 2 छक्के उड़ाए.

बाबर आजम बनेंगे सूर्यकुमार यादव के संकटमोचक! शतकीय पारी से क्रैक हो जाएगा वनडे का कोड, जानें कैसे?

लाल चूड़ी..सफेद साड़ी…नेपाल की कुड़ी प्यारी, कौन हैं एशिया कप में परफॉर्म करने वालीं त्रिशला गुरुंग?

आईपीएल 2023 में फ्लॉप रहे थे मार्श
बता दें कि मिचेल मार्श को आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 6.5 करोड़ की सैलरी में रिटेन किया था. लेकिन, जितनी मोटी कीमत में उन्हें दिल्ली टीम ने अपने साथ बरकरार रखा, वो उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. मिचेल मार्श ने आईपीएल 2023 में 9 मैच में 128 रन ही बनाए थे और एक ही अर्धशतक लगाया था. इसके बाद से प्राइज टैग को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिलते ही उनका खेल बदलता दिख रहा है और जिस धाकड़ अंदाज में वो बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, उसी रंग में खेल रहे हैं.

Tags: Australia, Mitchell Marsh, South africa

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button