क्रिकेट
Trishala Gurung : लाल चूड़ी..सफेद साड़ी…नेपाल की कुड़ी प्यारी, कौन हैं एशिया कप में परफॉर्म करने वालीं त्रिशला गुरुंग? – Tv News India

01

एशिया कप के 16वें सीजन का आगाज हो गया. पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने 238 रन के बड़े अंतर से जीता. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतक ठोके. इस मैच से पहले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी भी हुई थी, जिसमें नेपाल की सिंगर त्रिशला गुरुंग ने परफॉर्म किया था. उनकी आवाज और खूबसूरती के खूब चर्चे हो रहे. जैसे ही सेरेमनी खत्म हुई सोशल मीडिया पर त्रिशला ट्रेंड करने लगी और लोग उनके बारे में जानने को लेकर उत्सुक नजर आए. (Trishala Gurung instagram)